in

#HRTC पीस मील वर्करों की 5वें दिन भी टूल डाउन हड़ताल जारी, की नारेबाजी

#HRTC पीस मील वर्करों की 5वें दिन भी टूल डाउन हड़ताल जारी, की नारेबाजी

नाहन। हिमाचल पथ परिवहन निगम में बतौर पीस मील वर्कर काम कर रहे कर्मचारियों की जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को 5वें दिन भी टूल डाउन हड़ताल जारी रही। एचआरटीसी की कर्मशाला परिसर में कर्मचारी टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठे हुए हैं। आज भी कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

बता दें कि पीस मील कर्मचारी पिछले 5 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन अब तक उनकी किसी ने नहीं सुनी। आज पूरा दिन बारिश भी कर्मचारी हड़ताल बैठे रहे। इस मामले में पीस मील कर्मचारी मंच नाहन इकाई के अध्यक्ष जगदीश ने कहा कि 5 से 6 वर्ष के बाद पॉलिसी के आधार पर पीस मील वर्करों को अनुबंध पर लाया जाता रहा, लेकिन साल 2017 के बाद सरकार इन कर्मचारियों को अनुबंध पर नहीं ले रही है।

BMB01

पीस मील कर्मचारी मंच नाहन के अध्यक्ष जगदीश चंद्र ने कहा कि कर्मचारियों की मांग पिछले लंबे समय से लंबित पड़ी हुई है और सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है, जिसका खामियाजा प्रदेश में सैकड़ों पीस मील वर्करों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उनकी स्ट्राइक की वजह से एचआरटीसी प्रबंधन का काम प्रभावित हो रहा है, मगर कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं, जिस पर सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन को ध्यान देने की जरूरत है।

Written by

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के तहत नाहन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के तहत नाहन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित

मनाली : संत निरंकारी मिशन द्वारा (वननेस-वन) परियोजना का शुभारंभ

मनाली : संत निरंकारी मिशन द्वारा (वननेस-वन) परियोजना का शुभारंभ