HRTC Bus Accident: एचआरटीसी की बस की ब्रेक फेल! चालक की समझदारी से बची 60 यात्रियों की जान
HRTC Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा क्षेत्र में एक एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया, जिससे एक बड़े हादसे को टाला गया। बस में करीब 60 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।
घटासनी में निजी बस पहाड़ी से टकरा कर रुकी, 30 यात्रियों की जान बची
वहीं, जोगिंद्रनगर उपमंडल के घटासनी क्षेत्र में एक निजी बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में सवार थे करीब 30 यात्री, जो बाल-बाल बचे। बस चालक की सूझबूझ और होशियारी की वजह से सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यात्रियों की आपत्ति
यात्रियों ने सदर विधायक, प्रशासन और एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से मार्ग पर नियमित रूप से दोनों बसें चलाने की मांग उठाई है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि चालक समय पर सूझबूझ से काम नहीं लेता, तो बस खाई में गिर जाती और इस हादसे में कई यात्रियों की जान जा सकती थी।
यह घटना यात्रियों के लिए बहुत भयानक थी, लेकिन चालक के सामर्थ्य और सूझबूझ की वजह से सभी की जान बच गई। यात्रियों ने विधायक, प्रशासन और एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को बस सेवा में सुधार करने की अपील की है।