HRTC News Update: प्राकृतिक आपदा के बीच यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा! उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने किया ये बड़ा ऐलान
HRTC News Update: एचआरटीसी की विशेष बस सेवा का उपयोग करने वाले लोग अब सामान्य किराया देंगे। आपदा के दौरान यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा हेतु डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री ने ऐसे आदेश जारी किए हैं।
HRTC News Update: प्राकृतिक आपदा के बीच यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा! उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने किया ये बड़ा ऐलान
HRTC News Update: यह फैसला एक वीडियो वायरल होने और उस पर आपत्ति जताने के बाद आया है, जिसमें पंजाब के एक चालक ने विशेष बस सेवा की उच्च किराया दरों पर सवाल उठाये थे।
सामान्य बस की किराया दर मंडी से चंडीगढ़ तक 410 रुपये है, जबकि विशेष बस सेवा का किराया 490 रुपए था। अब, विशेष बसों में भी सामान्य बसों के बराबर किराया लिया जाएगा, जब तक की आपदा की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि सरकार का इस समय पूरा ध्यान बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता और पुनर्वास कार्यों पर है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश को इस आपदा से लगभग चार हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
सीवरेज योजना को भी काफी नुकसान पहुंचा है और उसकी मरम्मत के लिए काम जारी है।
उन्होंने मंडी में बहाली कार्य का निरीक्षण किया और बताया कि उनका पूरा ध्यान राहत कार्यों पर है।