Hurry up : Google Pixel Buds Pro इसी महीने लांच होने जा रहा है, Apple AirPods को देगा कड़ी टक्कर…
जानें क्या होगी इसकी कीमत ?
भारत में इस महीने लॉन्च होने जा रहा है 15000 की कीमत वाला Google Pixel Buds Pro जिसकी लॉन्चिंग की डेट भी सुनिश्चित हो गई है।
प्री-ऑर्डर के लिए 21 जुलाई से उपलब्ध..
Google ने इस साल I/O Developer Conference में Pixel 6 सीरीज स्मार्टफोन को पेश किया था। कंपनी ने बताया था कि वो Google Pixel Buds Pro को भी लॉन्च करने वाली है,अब इसके लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया गया है।
कंपनी ने बताया है कि गूगल पिक्सेल बर्ड प्रो को 28 जुलाई को पेश किया जाएगा।अपने किसी यूज़र को जवाब देते हुए कंपनी ने फेसबुक पेज पर लिखा है कि इस डिवाइस को प्रीऑर्डर करने का समय 21 जुलाई रखा गया है।Google Pixel Buds Pro को भारत की मार्केट में 28 जुलाई को पेश किया जाएगा।
कौन कौन से देशों को मिलेगा Google Pixel Buds Pro…
जानकारी में बताया गया की यह संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, भारत, जापान, ताइवान, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन में बेचा जाएगा।
ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी इस डिवाइस के साथ Pixel 6a को भी लॉन्च कर सकती है,Google Pixel Buds Pro की कीमत 199.99 डॉलर (लगभग 15,862 रुपये) होगी,तथा यह TWS ईयरबड्स कंपनी का पहला TWS होगा जो एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ मिलेगा।
Apple AirPods को कड़ी टक्कर देगा…
Pixel 6a की बात करें तो Google Pixel 6a कंपनी का मिडरेंज स्मार्टफोन होगा, इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Google Tensor चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिसमे 6GB रैम और और 128GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी।
Google Pixel Buds Pro के साथ होगा लॉन्च…
Google Pixel 6a में 6.1-इंच का डिस्प्ले तथा बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसकी कीमत 35,600 है।