Indian Army Bharti: हिमाचल प्रदेश में इंडियन आर्मी की आगामी भर्ती की तिथियां घोषित! राज्य के इन जिलों के युवाओं को मिलेगा मौका! एक क्लिक पर देखें पूरी डिटेल
Indian Army Bharti: उपायुक्त आदित्य नेगी ने भर्ती रैली की पूरी जानकारी दी; सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा जाएगा
Indian Army Bharti: भारतीय सेना के अवेरीपट्टी मिलिट्री स्टेशन में 18 से 24 नवंबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में हिमाचल प्रदेश के चार मुख्य जिलों – शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर – के युवा भाग लेंगे।
Indian Army Bharti: हिमाचल प्रदेश में इंडियन आर्मी की आगामी भर्ती की तिथियां घोषित! राज्य के इन जिलों के युवाओं को मिलेगा मौका! एक क्लिक पर देखें पूरी डिटेल
उपायुक्त आदित्य नेगी ने हाल ही में आयोजित एक बैठक में इसकी जानकारी दी। रैली के सुचारु संचालन के लिए निरमंड और रामपुर के एसडीएम नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मैदान के रखरखाव, बैरिकेडिंग, शौचालय, पानी और विद्युत सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा।
रैली स्थल के मुख्य द्वार पर पुलिस, राजस्व, शिक्षा और खेल विभाग के अधिकारियों, एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी।
युवाओं की सुविधा के लिए बस सेवाएं भी चालू की जाएंगी। ठहरने के लिए पंचायत भवन, स्कूल भवन और धर्मशाला में प्रावधान किया जाएगा। नगर परिषद रामपुर को साफ-सफाई के मामले में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में कर्नल पुश्वेंदर कौर, सूबेदार मेजर सुरेश डी, नायब सूबेदार शैलेंद्र, एडीएम ज्योति राणा और एसडीएम रामपुर निशांत तोमर भी मौजूद रहे।
इस भर्ती रैली का मुख्य उद्देश्य जिलों के युवाओं को सेना में शामिल करने का अवसर प्रदान करना है।
संगठन और लोकल प्राधिकृतियों द्वारा सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया जा रहा है, ताकि रैली सफलतापूर्वक संपन्न हो।