Fair deal
Dr Naveen
in

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने की 5 धांसू ट्रिक्स, तेजी से बढ़ेगे फॉलोअर्स, लाइक, कमेंट और व्यू

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने की 5 धांसू ट्रिक्स, तेजी से बढ़ेगे फॉलोअर्स, लाइक, कमेंट और व्यू
Shubham Electronics
Diwali 01

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने की 5 धांसू ट्रिक्स, तेजी से बढ़ेगे फॉलोअर्स, लाइक, कमेंट और व्यू

इंस्टाग्राम एक बेहद ही शानदार सोशल मीडिया हैंडल है, जिसके बारे में आज लगभग हर कोई जानता है| भले ही, इंस्टाग्राम अभी बहुत से लोगों को पसंद ना आए लेकिन फिर भी अधिकांश लोग इस पर डबल टेप और स्वाइप करने के एडिक्टेड है|

Shri Ram

अधिकांश लोग न केवल दूसरों के पोस्ट से आकर्षित होते हैं बल्कि स्वयं के द्वारा किए गए पोस्ट पर भी दूसरों का ध्यान चाहते हैं| वर्तमान में अधिकांश यूजर अपनी प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं| इसलिए हमने यहां कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिनके माध्यम से यूजर अधिक कंटेंट इंगेजमेंट प्राप्त करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ऑप्टिमाइज करने में आपकी मदद करेंगे|

1. अपनी पोस्ट में हैशटेग जोड़ना चाहिए|

हैशटेग समान रुचियो वाले यूजर्स को आपके कंटेंट की तरफ आकर्षित करता है| एक उचित हैशटेग के कारण आपके पोस्ट की ट्रेंडिंग पेज पर वायरल होने की अधिक संभावना रहती है| ज्यादा यूजर्स के पास पहुंचने के लिए अधिक से अधिक ट्रेंडिंग हैशटेग की आवश्यकता होती है|

2. अपने बायो में रेलीवेंट जानकारी ऐड करें

JPERC 2025
Diwali 02

ध्यान रहे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो को कभी भी रिक्त ना छोड़ें| आपको आपके अकाउंट के बारे में अपने बायो में एक प्रासंगिक जानकारी लिखनी चाहिए| क्योंकि जब भी कोई यूजर आपकी प्रोफाइल पर आता है तो उसकी नजरें सबसे पहले आपके बायो पर ही जाती है|

Diwali 03
Diwali 03

इसलिए आपका बायो आपके अकाउंट के बारे में बताना चाहिए और यह लोगों को आकर्षित करने वाला होना चाहिए|

3. लाइक व्यूज और कमेंट्स पर निगाह रखे|

जब आप अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर्स अकाउंट में परिवर्तित कर देते हैं, तब आपको अपने उस इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंगेजमेंट, व्यूज और लाइक्स जैसी चीजों को ट्रेस करने के लिए एक प्रोफेशनल बोर्ड और कई प्रकार के टूल मिलते हैं|

यह टूल आपको यह बताते है कि आपके फॉलोवर्स किस तरह के कंटेंट को अधिक पसंद करते हैं और आपकी किन पोस्ट पर सबसे ज्यादा इंगेजमेंट मिलता है| इसकी स्टडी कर आप अपने कंटेंट की क्वालिटी में सुधार कर सकते हैं|

4. पोस्ट का कैप्शन

आपको कोई भी पोस्ट करने से पहले उस पोस्ट के कैप्शन के बारे में जरूर अच्छे से सोचना चाहिए| आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स के अनुसार कैप्शन की लंबाई अलग-अलग तरीके से काम करती है|

एक स्टडी में पाया गया कि इंस्टाग्राम पर जिसके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स होते हैं उसको बिना किसी कैप्शन के अधिक इंगेजमेंट प्राप्त होता है| वही 10000 वाले फॉलोअर्स वाले छोटे इंस्टाग्राम अकाउंट पर 50 कैरेक्टर का कैप्शन जोड़ने पर अधिक इंगेजमेंट प्राप्त हुआ|

आपके कैप्शन में जुड़ी हुई इमोजी आपके इंगेजमेंट को भी प्रभावित करती है इसलिए अधिकांश लोगों द्वारा यह सलाह दी जाती है कि अपनी पोस्ट पर एक अच्छी इमोजी अवश्य जोड़नी चाहिए|

5. कुछ भी पोस्ट करने से पहले alt टेक्स्ट फीचर का प्रयोग जरूर करें|

इस फीचर के बारे में भी अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं होती है| इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को वैकल्पिक टेक्स्ट जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है जो उनकी पोस्ट को ऑनलाइन शेयर करने से पहले डिस्क्राइब करता है|

कोई भी कंटेंट पोस्ट करने से पहले एडवांस्ड सेटिंग विकल्प में जाकर इस फीचर तक पहुंच सकते हैं| वैकल्पिक टेक्स्ट इंस्टाग्राम के एल्गोरिथ्म को यह समझाता है कि आपका कंटेंट किस बारे में हैं और आपकी पोस्ट किन लोगों के लिए रिलेवेंट हो सकती हैं|

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में 14 फरवरी को यहां पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 14 फरवरी को यहां पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज

Facebook से पैसा कमाने के 5 शानदार तरीके, ये टिप्स कर देंगे आपको मालामाल

Facebook से पैसा कमाने के 5 शानदार तरीके, ये टिप्स कर देंगे आपको मालामाल