in

Instant Loan & Credit Apps : इंस्टेंट लोन एवम् क्रेडिट ऐप्स को लेकर Google ने उठाया ये बड़ा कदम, जान कर रह जाएंगे हैरान

Instant Loan & Credit Apps : इंस्टेंट लोन एवम् क्रेडिट ऐप्स को लेकर Google ने उठाया ये बड़ा कदम, जान कर रह जाएंगे हैरान
Instant Loan & Credit Apps : इंस्टेंट लोन एवम् क्रेडिट ऐप्स को लेकर Google ने उठाया ये बड़ा कदम, जान कर रह जाएंगे हैरान

Instant Loan & Credit Apps : इंस्टेंट लोन एवम् क्रेडिट ऐप्स को लेकर Google ने उठाया ये बड़ा कदम, जान कर रह जाएंगे हैरान

 

हाल ही में गूगल ने भारत में लोन प्रदाता एप तथा क्रेडिट एग्रीगेटर एप्लीकेशन के लिए सरकार की सिफारिश पर बड़ा कदम उठाया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

गूगल ने साफ कह दिया है कि अब उसके गूगल प्ले स्टोर पर जो लोन एप्प हैं आज के समय में उन्हें अपने प्लेटफॉर्म पर इनसे जुड़े हुए पार्टनर बैंक का लिंक या एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) का लिंक दिखाना अनिवार्य होगा और ऐसा नहीं करने वाली ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से तुरंत डिलीट कर दिया जाएगा। आज के समय में यह गूगल के द्वारा लिया गया सही निर्णय है।

आईटी मिनिस्ट्री तथा आरबीआई के साथ गूगल ने की बैठक :

आपके जानकारी के लिए बता दे कि गूगल ने यह कदम लोन एप्प पर अतिरिक्त सुरक्षा परत या फीचर जोड़ने के रूप में उठाया है।

गूगल ने पिछले कुछ दिनों में भारत के इलेक्ट्रोनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री तथा भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है, और गूगल ने कदम उठाया है।

अगर ना मानें निर्धारित नियम तो होगा ये कड़ा एक्शन :

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि वर्तमान समय में जो डेडलाइन मुहैया कराया गया है, यदि तब तक लोन एप्प इन नियमों को पूरा नहीं करती हैं और नही मानती है तब उनके खिलाफ उचित कार्रवाई सरकार और गूगल के द्वारा की जाएगी जिसमें इन एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाने जैसा कदम भी शामिल है।

आपके जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने 5 सितंबर को अपनी पॉलिसी अपडेट की है और इसके तहत जो एप्प निर्धारित समय सीमा में पॉलिसी की शर्तों को पूरा करने में असफल रहेंगे उन्हें गूगल प्ले स्टोर से डिलीट किया जाएगा और इस तरह से गूगल ने निर्णय लिया है ताकि किसी तरह का फ्रॉड न हो।

कैसे काम करेगा यह फीचर :

आपको बता दे कि इस नियम के लागू होने के बाद जो यूजर्स इन लोन एप्प के जरिए कर्ज लेना चाहता है, उन्हें ऐसी एप्स के वेबपेज पर संबंधित बैंक या NBFC के लिंक दिखेंगे, और लाइव लिंक के जरिए इन वेबपेज पर लोन एप्प या क्रेडिट एग्रीगेटर की लिस्ट मूल रूप से दिखाई देगी और जिन्हें बैंक या एनबीएफसी ने मंजूरी दी है या जिनके साथ टाई-अप किया है, इस तरह से यह सिस्टम वर्क करेगा।

जानें केंद्र सरकार और गूगल के अधिकारियों के बीच क्या हुई चर्चा :

हाल ही में सरकार इंस्टेंट लोन के लालच में ग्राहकों को ठगने वाले डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स के खतरे से निपटने की कोशिश कर रही है और सरकार ऐसे इकोसिस्टम पर भी दबाव डाल रही है जो इनमें से अधिकांश एप्प को डिस्ट्रीब्यूट करते हैं तथा आज के समय में इनमे मुख्य रूप से Google जैसे प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं।

नकली एप्स को बाहर निकालने के लिए और ज्यादा कोशिशें करने के लिए गूगल के साथ सरकार ने लगातार चर्चा की है। गूगल के प्रवक्ता ने ये भी बताया कि Google इस मुद्दे को हल करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा उद्योग निकायों के साथ जुड़ना जारी रखेगा, ऐसे में किसी तरह का खतरा यूजर को न हो।

Google ने हटाएं 2000 से ज्यादा फ्रॉड लोन एप्प

हाल ही में कंपनी ने लोन ऐप को लेकर जारी गाइडलाइन से पहले Google Play Store से 2000 से ज्यादा फर्जी लोन एप्प को हटाया था और जनता को राहत की सांस दी है। इसके साथ ही कंपनी का कहना था कि इन मोबाइल ऐप्स ने गलत जानकारी देने से लेकर ऑफलाइन-ऑनलाइन मोड में गलत तरीके से अहम सूचना तक पेश करने की कोशिश की है।

इसके साथ ही ऐप्स ने गूगल की कई नियमों का उल्लंघन भी किया था, जिस वजह से ऐप्स को प्लेटफॉर्म से हटाया गया है, और आगे भी जो गूगल और सरकार द्वारा जारी किया गया नियम नहीं मानता है उसे प्ले स्टोर से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा।

तैयार होगा नया इकोसिस्टम :

वर्तमान समय में भारत सरकार फर्जी लोन एप्प पर रोक लगाने के लिए कड़े प्रयास कर रही है, और इसके साथ ही एक ऐसे इकोसिस्टम पर भी काम चल रहा है, जो गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध फेक लोन ऐप के बारे में बताएंगे, और उस पर सरकार समय रहते एक्शन ले सकते है। इसके अलावा सरकार फर्जी ऐप्स से निपटने के लिए भविष्य में गूगल के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

Bajaj Finserv Personal Loan : ये 4 टिप्स अपनाएंगे तो बजाज फिनसर्व से आसानी से मिल जाएगा पर्सनल लोन

Bajaj Finserv Personal Loan : ये 4 टिप्स अपनाएंगे तो बजाज फिनसर्व से आसानी से मिल जाएगा पर्सनल लोन

हाटी के मुद्दे पर 7 पंचायतों की होगी महासभा, युवाओं ने सरकार से लगाई ये गुहार…

हाटी के मुद्दे पर 7 पंचायतों की होगी महासभा, युवाओं ने सरकार से लगाई ये गुहार…