in

Insurance लेते समय नही रखा इन बातों ध्यान, तो शर्तिया बुरी तरह ठगे जाएंगे…

Insurance लेते समय नही रखा इन बातों ध्यान, तो शर्तिया बुरी तरह ठगे जाएंगे…

Insurance लेते समय नही रखा इन बातों ध्यान, तो शर्तिया बुरी तरह ठगे जाएंगे…

क्लेम मिलने में होगी बहुत परेशानी, उठाएं ये कदम

आज के समय मे हम अपने जीवन में तमाम तरह के इंश्योरेंस लेते हैं, तथा इसमें हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस व इसके अलावा भी कई तरह के इंश्योरेंस हैं, जो व्यक्ति अपनी जरूरतों के हिसाब से लेता है।

लेकिन कई बार हम इन इंश्योरेंस को चुनते वक्त किसी तरह की गलतियां कर बैठते हैं, जिनका खामियाजा हमें भविष्य में भुगतना पड़ता है, तब कई बार तो ऐसा भी होता है कि इंश्योरेंस होने के बावजूद आपको उसका कोई फायदा नहीं मिलता, जब आप कंपनी से क्लेम मांगते हैं तब वह कोई ना कोई टेक्निकल बहाना बनाकर अपना पीछा छुड़ा लेता है।

ऐसे में जरूरत है कि जब आप कोई भी इंश्योरेंस ले रहे हों तो कुछ बातों का खास तौर पर ख्याल रखें।

Bhushan Jewellers Nov

प्रीमियम और कवर…

आज के समय मे जब आप किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस ले रहे हो तब सबसे पहले उसके प्रीमियम व उस प्रीमियम में मिलने वाले कवर पर ध्यान दें, तथा इसके साथ ही यह भी चेक करें कि इतने ही प्रीमियम में और दूसरी कौन-कौन सी कंपनियां हैं, जो आपको समान कवर दे रहा है, या उससे बेहतर कवर दे रहा हैं।

कई बार ऐसा होता है कि किसी एक कंपनी से इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बाद हमें पता चलता है कि कोई दूसरी कंपनी उसी प्रीमियम में व ज्यादा अच्छा कवर दे रहा है।

ऐसे में आप खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं, जिससे बचा जा सकता है, एवं आप इंश्योरेंस लेते समय ही अलग-अलग कंपनियों की पॉलिसी चेक करें, उनके प्रीमियम देखें व कवर पर अच्छे से ध्यान दें कि आपको उस प्रीमियम में क्या-क्या कवर मिलने वाला है।

कवर की शर्तें….

इंश्योरेंस कंपनियां जो कवर प्रदान करता है, उसके लिए कुछ जरूरी शर्तें रहता हैं। जिन शर्तों को पूरा किए जाने के बाद ही इंश्योरेंस धारक को उसका क्लेम मिलता है।

यदि उन शर्तों में से कोई भी शर्त पूरी नहीं की गया हो तब इंश्योरेंस कंपनियां लास्ट मौके पर कवर देने से इंकार कर देता है, ऐसे में आपके द्वारा भरा गया पूरा प्रीमियम एकदम वेस्ट हो जाता है व जरूरत के समय आप इंश्योरेंस का लाभ नहीं उठा पाते हैं।

इसीलिए जब आप इंश्योरेंस पॉलिसी ले रहे हों तब उसके कवर की सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें व यह सुनिश्चित करें कि आप उन सभी शर्तों पर खरे उतरते हों।

क्लेम सेटलमेंट रेशो…..

किसी भी कंपनी से इंश्योरेंस लेते वक्त जो सबसे जरूरी बात ध्यान में रखना चाहिए, वह उसका क्लेम सेटेलमेंट रेशों चेक करना है जो कि क्लेम सेटेलमेंट रेशों से पता चलता है कि एक वित्तीय वर्ष में कंपनी ने क्लेम के लिए आए कितने बीमाकर्ताओं के आवेदनों का निपाटन किया है, तथा क्लेम सेटलमेंट रेशो जितना अधिक होगा, बीमा कंपनी का क्लेम रिकॉर्ड उतना ही अच्छा माना जाता है।

यदि किसी कंपनी का क्लेम सेटलमेंट सेशो 95 फीसदी से कम है तब आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए व उससे पॉलिसी न लेकर किसी अन्य अच्छे क्लेम सेटलमेंट रेशो वाली कंपनी से पॉलिसी लेना चाहिए।

Written by Newsghat Desk

सावधान बन्द हो सकता है आपका Demat Account

सावधान बन्द हो सकता है आपका Demat Account

4 जनवरी को आएगा यह जबरदस्त स्मार्टफोन Realme GT 2

4 जनवरी को आएगा यह जबरदस्त स्मार्टफोन Realme GT 2