in

Investment Tips 2022 : SIP में निवेश के दौरान नए निवेशक अक्सर करते हैं ये 5 गलतियां, उठाना पड़ता है भारी नुकसान

Investment Tips 2022 : SIP में निवेश के दौरान नए निवेशक अक्सर करते हैं ये 5 गलतियां, उठाना पड़ता है भारी नुकसान
Investment Tips 2022 : SIP में निवेश के दौरान नए निवेशक अक्सर करते हैं ये 5 गलतियां, उठाना पड़ता है भारी नुकसान

Investment Tips 2022 : SIP में निवेश के दौरान नए निवेशक अक्सर करते हैं ये 5 गलतियां, उठाना पड़ता है भारी नुकसान

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए कई छोटे निवेशक एक अच्छा पैसा बना रहे हैं। यदि आप भी इस बारे में सोच रही हैं तो पहले आपको इसके बारे में पर्याप्त जानकारी होना जरूरी है। क्योंकि कई बार जानकारी का अभाव होने पर निवेशक गलती कर बैठते हैं तो आइए जानते हैं ऐसी 5 गलतियों के बारे में….

वित्तीय उद्देश्य का स्पष्ट ना होना

यदि आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं और आप के वित्तीय उद्देश्य स्पष्ट नहीं है तो आप गलत फंड का चयन कर सकते हैं।

ग्रोथ की जगह डिविडेंड प्लान का चयन करना

Bhushan Jewellers Dec 24

ग्रोथ प्लान की जगह डिविडेंड प्लान को चुनना ठीक नहीं है। क्योंकि कई निवेशक सोचते हैं कि जब म्यूच्यूअल फंड डिविडेंड की घोषणा करेगा तो उन्हें एक अच्छी रकम मिलेगी। लेकिन अधिकांश निवेशकों को यह पता नहीं होता कि म्‍यूचुअल फंड्स अपनी असेट्स अंडर मैनेजमेंट से ही डिविडेंड का पेमेंट करते हैं। इससे चुकाया गया डिविडेंड एनएवी कम हो जाती है जिससे डिविडेंड की गणना एनएवी के आधार पर ना आकर फेस वैल्यू पर आ जाती है।

बता दें कि निवेशकों को ग्रोथ प्लान में टैक्स छूट के मामले में भी लाभ मिलता है।

बाजार में मंदी आने पर यह गलती ना करें

कई निवेशक बाजार के गिरने पर अपनी SIP रोक देते हैं लेकिन ऐसा करना निवेश के बुनियादी सिद्धांत बाय लो एंड सेल हाई के बिल्कुल विपरीत है। इसलिए बाजार गिरते समय भी आपको निवेश करते रहना चाहिए।

आपको बाजार की मूवमेंट पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बल्कि निवेश अवधि के साथ मेल खाते फंड्स की कैटेगरी में निवेश करना चाहिए।

बार-बार बदलाव करने से बचें

बार-बार दूसरों की देखा देखी करके अपने शेयर्स की खरीद-बिक्री ना करें। ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि सभी के वित्तीय उद्देश्य अलग-अलग होते हैं।

बहुत से लोग फंड के पिछले प्रदर्शन के आधार पर निर्णय लेते हैं लेकिन ध्यान रहे हमेशा फंड एक जैसा रिटर्न नहीं देता। फंड का मूल्य हर 3 महीने में बदलता है इसलिए आपको पहले अन्य मानको का संदर्भ ले लेना चाहिए।

कम एनएवी को सस्ता फंड नहीं मानना चाहिए

कम नेट एसेट वैल्‍यू को सस्ते फंड के रूप में नहीं मानना चाहिए। निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि निवेश करते समय उसकी एनएवी पर अधिक जोर नहीं देना चाहिए। निवेशकों को उसके पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे में विचार करना चाहिए।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

अब आधा अधूरा नही अब चाहिए पूरा सिरमौर : जयराम ठाकुर

अब आधा अधूरा नही अब चाहिए पूरा सिरमौर : जयराम ठाकुर

हिमाचल में दुकानों को खोलने का समय बदला, जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू

हिमाचल में दुकानों को खोलने का समय बदला, जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू