Paonta Cong
in

IPL 2024: क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज होगी पंजाब-चेन्नई की भिड़ंत! दर्शकों को सामान ले जाने पर रोक…

IPL 2024: क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज होगी पंजाब-चेन्नई की भिड़ंत! दर्शकों को सामान ले जाने पर रोक…

Punjab-Chennai-clash-to-tak.jpg

IPL 2024: क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज होगी पंजाब-चेन्नई की भिड़ंत! दर्शकों को सामान ले जाने पर रोक…

JPERC
JPERC

IPL 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज दोपहर बाद पंजाब किंग्स 11 और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होने जा रही है। आईपीएल के इस सीजन का यह 53वां मैच क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 3:30 बजे शुरू हो जाएगा।

IPL 2024: क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज होगी पंजाब-चेन्नई की भिड़ंत! दर्शकों को सामान ले जाने पर रोक…

Admission notice

वहीँ, इस मैच को लेकर दर्शकों में अभी से ही खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। 22 हजार दर्शकों की मौजूदगी में होने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच अहम होगा।

सैम कुरेन की कप्तानी में पंजाब और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई की टीमे मैदान में उतरेगी। वहीँ, स्टेडियम के द्वार दोपहर 12:00 बजे खोल दिए जाएंगे।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

3:00 बजे टॉस होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3:30 बजे मैच शुरू होगा। उधर, स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शकों को कुछ नियमों का पालन करना होगा। स्टेडियम में खाद्य पदार्थों के अलावा पानी की बोतलों, सिक्कों, कड़ों पर प्रतिबंध रहेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश और रिचर्ड ग्लीसन।

पंजाब किंग्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह, नाथन एलिस, अथर्व तायड़े, तनय त्यागराजन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, हरप्रीत सिंह भाटिया और सैम कुरेन।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

HP News: मंदिर में माथा टेक कर वापस लौट रहा था श्रद्धालु! रास्ते में ऐसे हुई मौत

Dead-body-of-28-year-old-yo.jpg

Himachal News Alert: चमेरा जलाशय में मिला 28 वर्षीय युवक का शव! दस दिन से था लापता