in

Itel Roar 60: कम कीमत लेकिन जबरदस्त फीचर्स वाला ये नैकबैंड हो गया है लॉन्च, अब बिना फोन के सुन पाएंगे म्यूजिक….

Itel Roar 60: कम कीमत लेकिन जबरदस्त फीचर्स वाला ये नैकबैंड हो गया है लॉन्च, अब बिना फोन के सुन पाएंगे म्यूजिक….

Itel Roar 60: कम कीमत लेकिन जबरदस्त फीचर्स वाला ये नैकबैंड हो गया है लॉन्च, अब बिना फोन के सुन पाएंगे म्यूजिक….

आईटेल ने अपना कम कीमत वाला नेकबैंड लॉन्च कर दिया है,जिसकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है।

मिलेंगे FM रेडियो और MP3 प्लेयर जैसे जबरदस्त फीचर्स….

कीमत और डिटेल्स…

Bhushan Jewellers Dec 24

Itel को हम सस्ते स्मार्टफोन्स बनाने के लिए जानते है जोकि एंट्री लेवल सेग्मेंट के फोन्स बेचता है, जो आज के समय में ऑफलाइन मार्केट में बहुत अधिक मात्रा में उपलब्ध होते हैं।

आपको बता दें की कंपनी ने एक्सेसरीज सेग्मेंट में भी एंट्री कर ली है। अब Itel एक्सेसरीज के रूप में भी आपको मार्केट में मिलने जा रहा है यदि बात यदि करें तो ईयर फोन की तो आईटेल ने वायरलेस ईयरफोन Roar 60 लॉन्च किया है, जो FM रेडियो फीचर के साथ आपको मिलने वाला है।

डिटेल्स…

इस प्रोडक्ट में न सिर्फ इन-बिल्ट FM मिलता है, बल्कि आप माइक्रो एसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और जल्द लॉन्च होने वाली है स्मार्टवॉच।

Itel Smartwatch 1 ES एक अफोर्डेबल ऑप्शन है, जिसमें आपको कई आकर्षक फीचर मिलते हैं।

यहां जानें क्या है आईडेल के नेकबैंड की कीमत और डिटेल्स….

Itel Roar 60 की कीमत 

कंपनी ने Itel Roar 60 को अफोर्डेबल और कॉम्पिटिटिव प्राइस पर लॉन्च किया है.ब्लूटूथ सपोर्ट वाले इस वायरलेस नेकबैंड को आप 999 रुपये में खरीद सकते है जो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स? 

Itel Roar 60 एक नेकबैंड स्टाइल वायरलेस ईयरफोन है, जो इन-बिल्ट MP3 प्लेयर और FM रेडियो फंक्शन के साथ आता है इसमें लगी बैटरी के कारण घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है जोकि IPX5 सर्टिफाइड है।

यानी ईयरफोन वाटर स्प्लैश प्रूफ है. ऑडियो एक्सेसरीज में आपको वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेशन फीचर मिलता है,जिससे आप खुद ही वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते हैं।

इस फीचर को एंजॉय करने के लिए आपको फोन से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होती itel 60 में डुअल पेयरिंग सपोर्ट मिलता है यूजर से एक ही वक्त में किसी और फोन दोनों से कनेक्ट कर सकते हैं।

वायरलेस मोड में यूजर्स को 21 घंटे के बैटरी लाइफ और रेगुलर यूज में 15 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है बात यदि कनेक्टिविटी की करें तो इसकी रेंज 10 मीटर है। FM मोड में डिवाइस को 7 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें। 

Written by Newsghat Desk

Share Market Tips: शेयर बाजार में कमाना चाहते है करोड़ों कमाना, यूं निवेश कर छोटा निवेश कर भी बन सकते हैं करोड़पति…

Share Market Tips: शेयर बाजार में कमाना चाहते है करोड़ों कमाना, यूं निवेश कर छोटा निवेश कर भी बन सकते हैं करोड़पति…

पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर ढांग ध्वस्त, 2 घंटे से सड़क बंद, सड़क बहाल करने में जुटी मशीनें…

पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर ढांग ध्वस्त, 2 घंटे से सड़क बंद, सड़क बहाल करने में जुटी मशीनें…