Asha Hospital
in

Job Alert : पांवटा साहिब में इस दिन होंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी सहिकाओं के लिये होंगे साक्षात्कार

Job Alert : पांवटा साहिब में इस दिन होंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी सहिकाओं के लिये होंगे साक्षात्कार
Job Alert : पांवटा साहिब में इस दिन होंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी सहिकाओं के लिये होंगे साक्षात्कार

Job Alert : पांवटा साहिब में इस दिन होंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी सहिकाओं के लिये होंगे साक्षात्कार

Job Alert : जान लें कौन से दस्तावेज होंगे अनिवार्य….

 

Shri Ram

Job Alert : बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मई 2022 को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व आंगनबाडी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिये बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय लय में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए मूल प्रतियों व सत्यापित प्रतियों सहित 27 मई 2022 को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जो पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन नही कर सके तथा वह सभी शर्तें पूर्ण कर रहे हों तो वह अभ्यर्थी भी समस्त वांछित प्रमाणपत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केंन्द्र परदूनी-2 ग्राम पंचायत परदूनी, आंगनबाडी केंन्द्र टिपरी मंगोला ग्राम पंचायत कठवाड, आंगनबाडी केंन्द्र भगवानपुर-1 ग्राम पंचायत पिपलीवाला, आंगनबाडी केंन्द्र जम्बूखाला ग्राम पंचायत अजौली, आंगनबाडी केंन्द्र पांवटा वॉर्ड-7 नगरपालिका पांवटा साहिब, आंगनबाडी केंन्द्र पांवटा वॉर्ड-9(1) नगरपालिका पांवटा साहिब
के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों हेतु साक्षात्कार होंगे।

JPERC 2025

उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केंन्द्र जगतपुर-1 ग्राम पंचायत मेलियों, आंगनबाडी केंन्द्र गिरी मेहराड ग्राम पंचायत परदूनी, आंगनबाडी केंन्द्र मेहरूवाला ग्राम पंचायत भगानी के लिए आंगनबाडी सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु साक्षात्कार होंगे।

Job Alert : इस के अतिरिक्त वांछित देस्तावेजों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पात्र उम्मीदवार साक्षात्कार हेतू शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाणपत्र, जन्मतिथि का प्रमाणपत्र, परिवार की सालाना आय का प्रमाणपत्र जो 35,000/-रू० से अधिक न हो, आंगनबाडी फीडर क्षेत्र से होने सम्बन्धी प्रमाणपत्र जो सम्बन्धित आंगनबाडी कार्यकर्ता / पर्यवेक्षिका द्वारा जारी किया हो, हिमाचली प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र यदि अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित हों, अपंगता का प्रमाण पत्र यदि हों, अनुभव प्रमाणपत्र यदि आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका, बाल सेविका, बालवाडी अध्यापिका, नर्सरी अध्यापिका व सिलाई अध्यापिका व शिशुपालक का अनुभव यदि हों, स्टेट होम / बालिका आश्रम इनमेटस / अनाथ / विधवा/ परित्यकता/ तलाकशुदा यदि हो, परिवार में केवल बालिका (पुत्र न हो केवल दो बालिका तक) होने सम्बन्धी प्रमाणपत्र परिवार नियोजन प्रमाण यदि हों। इन प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों व सत्यापित प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, पांवटा के कार्यालय में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Written by newsghat

पांवटा साहिब : यमुना नदी मे डूबा पंजाब से आया श्रद्धालु

पांवटा साहिब : यमुना नदी मे डूबा पंजाब से आया श्रद्धालु

दुखद: यमुना नदी में डूबे तीन युवकों में से दो सुरक्षित एक कि मौत….

दुखद: यमुना नदी में डूबे तीन युवकों में से दो सुरक्षित एक कि मौत….