Job ki full form Kya hai | जॉब की फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी
इस आर्टिकल Job ki full form Kya hai | जॉब की फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी में जानेंगे कि जॉब क्या है ? जॉब प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण स्किल क्या होने चाहिए ? जॉब के फायदे ?
नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है, आप सभी जॉब के बारे में जानते होंगे या फिर सुना होगा, आज के समय मे लोग बिजनेस करने के पक्ष में तो रहते है उससे ज्यादा जॉब करने के लिए भी सोचते है।
आज के समय मे एक जॉब की जरूरत सभी को होता है ताकि उसे पैसे मिल सके व अपने जरूरत का समान ले सके व अपने जरूरत को पूरा कर सके।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जॉब के फुल फॉर्म क्या है, जॉब क्या होता है जॉब के लिए क्या स्किल होना चाहिए, व जॉब के क्या फायदे है आदि के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से जानेंगे, तो चलिए दोस्तों हम जॉब के बारे में जानते है।
Job का Full Form क्या है :
Job का फुल फॉर्म Just Obey Boss होता है जिसे हिंदी में माल्लिक की आज्ञा का पालन करना कहते है, जॉब का अर्थ अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग होता है कही सेवा करनाज़ कही नौकरी करना या फिर 9 से 5 बजे तक बैठना आदि हो सकता है।
जॉब क्या है | what is job in hindi
जॉब का फूल फॉर्म just obey boss होता है यह तो आप जानते है, जॉब का अर्थ है हम किसी से मंथली या फिर इयरली सैलरी लेकर उसके अधीन काम करते है एवं वह जो भी काम हमारे से हो सकता है वह कमा कराते है, जॉब में ड्यूटी करने का एक समय सीमा होता है उसके अंदर ही आपको काम करना रहता है।
आप यदि कही जॉब करते है तब आपको नियमित रुप से काम करते रहना होगा। जॉब को अलग अलग विभाग में अलग अलग नाम से जानते है जैसे आर्मी में है, IT sector में है, Government job, 1st class job व राजस्व विभाग में कार्यरत आदि के नाम से जानते है।
जॉब के प्रकार | types of job :
जॉब मुख्यता दो तरह के होता है एक प्राइवेट जॉब जहाँ आप 9 से 5 बजे तक ऑफिस वर्क करते है तथा दूसरा होता है गवर्नमेंट जॉब जहां आपकी कोई समय सीमा नही होता है बोलने के लिए 10 से 5बजे तक होता है पर आपको कभी भी ड्यूटी में बुला सकते है क्योकि गवर्नमेंट जॉब में सभी पहलुओं को देखा जाता है।
आज के समय मे जॉब 2 तरह के ना होकर बहुत से तरीके का हो गया है जैसे Part Time Job, Full Time Job, Night job, paid Internship, day time job, व paid or unpaid job आदि तरह के जॉब होता है आप अपने सहूलियत व काबिलियत के अनुसार कोई भी जॉब कर सकते है जो आपके लायक है।
जॉब प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण स्किल क्या होने चाहिए :
आज के समय मे यदि आप जॉब करने के बारे में सोच रहे है तब आपके पास ज्ञान होना बहुत जरुरी है, आप जिस भी फील्ड में जॉब करना चाहते है आपके पास उसकी सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए।
• यदि आप गवर्नमेंट सर्वेंट बना चाहते है तब पास कम से कम किसी भी विषय मे ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए, साथ ही आपको Government Competition Exam के बारे में जानकारी होना चाहिए कि कौन से पोस्ट के लिए क्या syllabus है व कितना पोस्ट निकलता है, उसके हिसाब से आप तैयारी कर सकते है, आप यदि गवर्नमेंट जॉब करना चाहते है तब आप राज्य सेवा आयोग (PCS) की तैयारी कर सकते है, यह हर साल वेकैंसी एक तय तिथि में निकालता है।
ERP full form in hindi | ERP kya hai Puri jankari hindi me
• यदि आप IT सेक्टर में जॉब करना चाहते है तब आपके पास IT से सम्बंधित डिग्री होना चाहिए आपको Computer Operating System, Android Development, Technology व इन्फॉर्मेशन आदि की जानकारी होता है तब आप आसानी से IT सेक्टर में जॉब कर सकते है।
• यदि आप मार्केटिंग जॉब में जाना चाहते है तब आपके पास B. Com, M. Com, BBA, व MBA आदि में से कोई एक डिग्री होना बहुत जरूरी है फिर आप देश के नामचीन कंपनी में आसानी से जॉब कर सकते है, आपको प्रोडक्ट का advertisement करना आना चाहिए।
• यदि आप LLB करते है तब आपके पास वकालत करने का गुण आ जाता है ऐसे में आप खुद का फर्म खोलकर दुसरो को जॉब दे सकते है व आप दूसरे के फर्म में भी काम कर सकते है साथ ही आप सरकार के तरफ़ से सरकारी वकील के तौर में जॉब कर सकते है।
• आज के समय मे आप जो भी काम करना चाहते है चाहे वह कैसा भी जॉब क्यों न हो आपके पास एक स्किल होना चाहिए जो दूसरे से आपको अलग बनाता है फिर आप आसानी से जॉब कर सकते है।
UPSC full form in hindi | UPSC क्या है ? UPSC की पूरी जानकारी हिंदी में
• यदि आपको आर्ट्स में रुचि है तब आप Professional art कोर्स करते है फिर आप अच्छे जगह कार्य कर सकते है।
• आपके पास जीतना अनुभव व स्किल होगा व इसके साथ आपके पास प्रोफेसशनल डिग्री होगा तब आप कही भी आसानी से जॉब कर सकते है।
संविदा जॉब क्या है | what is contract job
सामान्यता आप दो तरह के जॉब के बारे में सुना होगा एक प्राइवेट जॉब व दूसरा गवर्नमेंट जॉब। पर वास्तव में एक तीसरा जॉब भी होता है जिसे संविदा कहते है, संविदा में जॉब करने वाले भी गवर्नमेंट जॉब वालों के तरह ही काम करता है जितने समय का ड्यूटी रहता है उतने समय के लिए काम करना पड़ता है, पर संविदा जॉब करने वालो का जॉब का समय निर्धारित होता है कितने वर्ष तक जॉब करना है, इनको वेतन सरकार देती है व संविदा जॉब करने वाले सरकार के लिए काम करती है। यदि आपके अंदर एक विशेष स्किल है तब आप आसानी से संविदा जॉब कर सकते है क्योंकि संविदा जॉब की पोस्टिंग सभी विभाग में नही होता है इसकी नियुक्ति निश्चित व यूनिक विभाग में होता है।
जॉब के फायदे | Benefits of job
वर्तमान समय मे देखा जाए तो जॉब के बहुत सारे फायदे है, जैसे-
• आप किसी भी क्षेत्र व विभाग में काम करते है आपका महीने का एक फिक्स अमाउंट सैलरी होता है जो आपको टाइम पर मिल जाता है।
• जॉब करने से समाज मे नाम व इज्जत मिलता है।
• जॉब मिलने पर घर वालों को भविष्य का चिंता नही होता है।
• आप अपने व अपने परिवार के जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते है।
• आप अपने EMI आसानी से भर सकते है।
• आप अपने शौक जॉब मिलने पर आसानी से पूरा कर सकते है।
• आपको हानि का चिंता नही रहता है, आप कही भी काम करते है वह लॉस में रहे या प्रॉफिट में आपको फिक्स सैलरी हमेशा मिलेगा।
• सरकारी नौकरी करते है तब सैलरी के साथ बहुत सारी सुविधाएं भी मिलती है, यदि आप class 1 ऑफिसर है तब आपको गार्ड व बहुत सारी सुविधा मिलता है।
जॉब करने का हानि :
जॉब करने का वैसे तो बहुत फायदे है हानि बिल्कुल कम व न के बराबर छोटी हानि होता है जैसे-
• प्राइवेट सेक्टर में काम करते है तब वर्क लोड का थोड़ा चिंता रहता है।
• स्ट्रेस रहता है टास्क पूरा करने का।
• हमेशा बॉस का खौप रहता है।
• फिक्स टाइम में ऑफिस जाना पड़ता है नही तो डांट सुनने को मिलता है।
• टाइम का बचत नही हो पाता है, सारा दिन काम ही काम रहता है।
• आप अपने मर्जी से काम नही कर सकते है, आपको जो काम दिया गया रहता है उसे फिक्स टाइम में करना पड़ता है।
AD Full Form & History in Hindi | AD और BC का इतिहास