Just Dail पर की मसाज पार्लर की इंक्वायरी, बताए लड़कियों के रेट
जिस्मफरोशी को बढ़ावा देने पर महिला आयोग ने जारी किया समन
जानी मानी ऑनलाइन कंपनी Just Dail पर जिस्म फरोशी को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं। महिला आयोग ने इस बारे में कंपनी के एमडी को इस बारे में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली महिला आयोग ने हेल्पलाइन नंबर जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को समन जारी किया है। आयोग का कहना है कि जस्ट डायल जिस्म फरोशी को बढ़ावा दे रहा है।
आयोग के अनुसार उन्होंने जस्ट डायल पर कॉल करके स्पा मसाज के लिए इन्क्वॉयरी की तो व्हाट्सएप पर 50 ऐसे मैसेजेज मिले. जिनमें 150 से ज्यादा लड़कियों के रेट बताए गए।
इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को समन जारी कर दिया है।
आयोग ने पूछा है कि आखिरकार क्यों जस्ट डायल जिस्म फरोशी के धंधे को बढ़ावा दे रहा है। महिलाओं की जानकारी और रेट लोगों को व्हाट्सएप के जरिए शेयर की जा रही है।
बता दें कि जस्ट डायल लिमिटेड एक निजी कंपनी है जो हेल्पलाइन नंबर के जरिए तमाम तरह की जानकारी उपलब्ध कराती है। जिस पर कॉल करके किसी भी विषय या सामान से जुड़ी जानकारी बेहद आसानी से प्राप्त की जा सकती है।