Kawasaki का धमाल : बच्चों के लिए लॉन्च के जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान…
Kawasaki बच्चों की जरूरतों और शौक को देखते हुए उनके अनुसार एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है, जिससे आपके बच्चों को आने-जाने या खेलकूद में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस बाइक ने बाजार में धूम मचा रखी है।
बच्चे इस बाइक को खूब पसंद कर रहे हैं जिसकी वजह से मार्केट में बिक्री पूरे जोरों पर है ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के लिए इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो इस खबर पर विशेष ध्यान दें।
ऑटोमोबाइल की बड़ी कंपनियों में माने जाने वाली कावासाकी ने अब एक धांसू इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर दी है, जिसे बाजार में ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। कावासाकी के मुताबिक Elektrode पेडल से चलने वाली साइकिल और छोटे डिस्प्लेसमेंट मोटरसाइकलों के बीच के गैप को पूरा करेगी।
किस उम्र के बच्चे यह बाइक चला सकते हैं जानिए !
बाइक को 3 से 8 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है जो कि बच्चों के शारीरिक बदलाव को देखते हुए बनाया गया है बच्चों में हो रहे इस बदलाव को मद्देनजर रखते हैंडलबार और सीट को उसी तरह से एडजस्ट किया जा सकता है जैसे साइकिल पर होता है।
यह इलेक्ट्रोड बाइक 45 किलोग्राम तक का वजन उठा सकती है। क्योंकि इसका Elektrode का फ्रेम एल्यूमीनियम से बना है। इसमें 16 इंच के कास्ट एल्यूमीनियम वील दिए गए हैं।
बाइक की बैटरी
इस बाइक में 36V 5.1Ah की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसे फ्रेम के अंदर रखा गया है। इसे फुल चार्ज होने में ढाई घंटे लगते हैं।
वहीं, कावासाकी ने इस इलेक्ट्रिक बैलेंस बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए हैं। इनमें Elektrode की लो, मीडियम और हाई कैपिंग टॉप स्पीड क्रमशः 8kph, 12kph और 20kph रहती है। राइडर मोड के बीच टॉगल करने के लिए आपको एक पासकोड एंट्र करना होगा।की बच्चे की बाइक की स्पीड माता-पिता अपने मुताबिक एडजस्ट कर सके।
बाइक की कीमत
कावासाकी ने Elektrode को ग्लोबल मार्केट में 1,099 डॉलर (लगभग 85 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है।
वैसे तो कावासाकी इस बाइक को मार्केट में कब लाने वाला है इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है लेकिन उम्मीद है की इस बाइक के बाजार में आते ही धमाल मचने वाली है।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें https://m.facebook.com/newsghatofficial/