Kidzee Paonta Sahib: प्राकृतिक पकवानों की अनूठी प्रतियोगिता के साथ आयोजित हुआ किड्जी का वार्षिक समारोह
बच्चों के लिए स्वस्थ भोजन पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष मास्टर शेफ प्रतियोगिता आयोजित
Kidzee Paonta Sahib: किड्जी का वार्षिक समारोह इस बार बेहद खास अंदाज में मनाया गया। “प्राकृतिक पाकवान प्रतियोगिता” के माध्यम से अभिभावकों को प्राकृतिक व्यंजनों के महत्व को समझाने और उनके प्रयासों को सराहने का उद्देश्य रखा गया।
Kidzee Paonta Sahib: प्राकृतिक पकवानों की अनूठी प्रतियोगिता के साथ आयोजित हुआ किड्जी का वार्षिक समारोह
Kidzee Paonta Sahib: किड्जी के वार्षिक समारोह में इस बार “प्राकृतिक पाकवान प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “नेचुरल कुकिंग (हीटलेस)” था।
खास रही इन अतिथियों की उपस्थिति…
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
समारोह में मुख्य अतिथि कृति भाटिया (पंजाब यूनिवर्सिटी टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही प्रिया जिंदल (प्रिंसिपल, स्कॉलर्स होम स्कूल), ममता भाटिया, अंजु अरोड़ा (प्रिंसिपल, रोज ऑर्चिड स्कूल), रहीशा चौहान और सुमंत बत्रा (ऑपरेशन्स मैनेजर, किड्जी ग्रुप) ने विशेष अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया।
कार्यक्रम की आकर्षक झलकियां…
समारोह में ग्रुप डांस, सोलो डांस, फैंसी ड्रेस, रैंप वॉक और संगीत जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
ये रहे प्रतियोगिता के विजेता….
“प्राकृतिक पाकवान प्रतियोगिता” में मांसी गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया। डॉ. दिवाकर जैसवार दूसरे स्थान पर रहे और खुशबू शर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
आयोजकों ने अभिभावकों से कही ये बात…
केंद्र प्रमुख तेजिंदर कौर बजाज और राजेश बजाज ने सभी अभिभावकों, मेहमानों, शिक्षकों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने न केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों को भी प्रेरित किया है।