Asha Hospital
in

Kullu News: रसोई गैस लीकेज से जोरदार धमाका, सिलेंडर ब्लास्ट में 7 घायल, 2 की हालत गंभीर

Kullu News: रसोई गैस लीकेज से जोरदार धमाका, सिलेंडर ब्लास्ट में 7 घायल, 2 की हालत गंभीर

Kullu News: रसोई गैस लीकेज से जोरदार धमाका, सिलेंडर ब्लास्ट में 7 घायल, 2 की हालत गंभीर

Kullu News: रसोई गैस लीकेज से जोरदार धमाका, सिलेंडर ब्लास्ट में 7 घायल, 2 की हालत गंभीर

कुल्लू जिले के भुंतर क्षेत्र में रसोई गैस लीकेज से बड़ा हादसा हो गया। खोखन रोड स्थित शुरड़ गांव में एक मकान के भीतर गैस सिलेंडर फटने से सात लोग घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि मकान की दीवारें ढह गईं।

Shri Ram

घटना पुलिस थाना भुंतर के तहत हुई। प्रभावित मकान रमेश कुमार निवासी गांव शुरड़ का बताया जा रहा है। एक मंजिला, पांच कमरों वाले इस मकान को किराए पर दिया गया था, जहां सोलन और शिमला से आया एक परिवार रह रहा था।

Indian Public School

जानकारी के अनुसार, रसोई में गैस सिलेंडर से लगातार लीकेज हो रही थी। ठंड अधिक होने के कारण घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं। इससे गैस भीतर ही जमा होती रही।

Doon valley school

कुछ ही देर में गैस का दबाव बढ़ा और जोरदार धमाका हो गया। धमाके से मकान के बीच स्थित तीन कमरों की दीवारें टूटकर गिर गईं। बाहर खड़ी एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिलें भी मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे के समय इन कमरों में कुल नौ लोग मौजूद थे। इनमें एक बच्ची और तीन महिलाएं शामिल थीं। सात लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

JPERC 2025

घायलों में नरपत राम (43), धनवंती (49), जुबेर अहमद (31), उनकी पांच वर्षीय बेटी मायरा, पत्नी साहिबा (27), कमला देवी (40) और नोख सिंह (21) शामिल हैं। सभी का इलाज जारी है।

डॉक्टरों के अनुसार मायरा और धनवंती की हालत गंभीर बनी हुई है। मायरा को मेडिकल कॉलेज नेरचौक और धनवंती को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी मदन लाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

प्रशासन ने लोगों से गैस उपकरणों के उपयोग में सावधानी बरतने और किसी भी लीकेज की स्थिति में तुरंत सतर्कता अपनाने की अपील की है।

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Himachal News Alert: जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट! 9 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

Himachal News Alert: जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट! 9 लोग घायल, दो की हालत गंभीर