Disha patani Talwinder Connection: क्या टाइगर के बाद अब तलविंदर को डेट कर रही दिशा पटानी? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Disha patani Talwinder Connection: बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा दिशा पटानी एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुकी हैं। इस बार अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। हालांकि बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस का पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बना रहना बेहद आम है।

Disha patani Talwinder Connection: क्या टाइगर के बाद अब तलविंदर को डेट कर रही दिशा पटानी? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
लेकिन दिशा पटानी की पर्सनल लाइफ में अब तक बॉलीवुड से केवल टाइगर श्रॉफ का ही नाम जुड़ता आया है पर अब दिशा पटानी एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट हुई हैं। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिशा पटानी किसी के साथ हाथों में हाथ डाले नज़र आ रही है।
जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने सवालों की झड़ी लगा दी है, कि क्या दिशा पटानी ने टाइगर से ब्रेकअप कर किसी और से कनेक्शन बढ़ाया है? कहीं ब्रेकअप की वजह यही तो नहीं?


तलविंदर के साथ कम्फर्टेबल दिखाई दी दिशा पटानी
बता दे यह मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित और रहस्यमयी सिंगर तलविंदर है। दिशा पटानी हाल ही में कृति सनोन की बहन नूपुर सेनन की शादी के लिए उदयपुर गई हुई थी। इस हाई प्रोफाइल शादी में तलविंदर भी आए थे और इसी दौरान स्पॉट हो गए दिशा पटानी और तलविंदर।
दोनों हाथों में हाथ डाले, मुस्कुराते और एक दूसरे के साथ पूरी तरह से कंफर्टेबल दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर धड़ल्ले से किया जा रहा है और अब दोनों के अफेयर की चर्चाएं भी फैलने लगी है। हालांकि इससे पहले भी दिशा पटानी कई बार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई है।

लेकिन हर बार वजह कुछ और होती थी। कई बार अपने फिटनेस को लेकर, तो कई बार अपने अंदाज को लेकर, पर इस बार उनका नाम तलविंदर से जोड़ा जा रहा है। सबसे खास बात यह रही कि तलविंदर जो कि हमेशा अपना मुंह पेंट या मास्क के साथ छुपा के रखते हैं वह इस शादी के फंक्शन में बिना मास्क के देखे गए जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा बवाल कट गया है।
सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया
इस जोड़ी के स्पॉट होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है। कुछ लोग इसे मेड फॉर ईच अदर बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे कोरी अफवाह बता रहे हैं। दिशा पटानी के फैंस दिशा पटानी और तलविंदर के साथ होने पर खुश हो रहे हैं, तो तलविंदर के फैंस भी दिशा पटानी को तलविंदर के लिए एकदम परफेक्ट मैच बता रहे हैं।
हालांकि ध्यान देने योग्य बात यह है कि अब तक सोशल मीडिया पर ना दिशा पाटनी ने कुछ कहा है ना तलविंदर ने किसी बात की पुष्टि की है। माना कि, दिशा पटानी और तलविंदर की एक साथ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि पब्लिक जो देखी है वह केवल एक तरफ सच होता है। असल में माजरा क्या है और क्या दोनों सच में रिलेशनशिप में है यह तो दोनों के आधिकारिक बयान आने पर ही पता चलेगा।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


