in

LIC Personal Loan Offer : LIC दे रहा है 9% पर पर्सनल लोन

LIC Personal Loan Offer : LIC दे रहा है 9% पर पर्सनल लोन

LIC Personal Loan Offer : LIC दे रहा है 9% पर पर्सनल लोन

जानें- 5 लाख के लोन पर कितनी देनी होगी EMI

भारत की सबसे प्रतिष्ठित बीमा कंपनियों में से एक जीवन बीमा निगम (LIC) जो गांव से लेकर शहरों तक सभी दूर फैली हुई है। साथ ही एलआईसी अपने पॉलिसी धारकों को (Policy Holders) लोन जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।

यदि आप भी एलआईसी के पॉलिसी धारक है तो आप आसानी से पर्सनल लोन ले पाएंगे। पॉलिसी धारकों के लिए ब्याज की दरें भी सरकारी और निजी बैंकों की तुलना में कम होती है।

पर्सनल लोन पर ब्याज की दरें 9 फ़ीसदी से शुरू होती है और आपको कितना लोन मिलना चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी इनकम प्रोफाइल कैसी है ?

Bhushan Jewellers Dec 24

बता दे कि इसकी कर्ज की अवधि 5 वर्ष होती है। आपकी ऋण की राशि आपकी पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू पर निर्भर करती है इसे पॉलिसी के मूल्य से 90% तक प्राप्त किया जा सकता है।

मान लीजिए आपकी पॉलिसी की सेरेंडर वैल्यू ₹10 लाख है तो आपको ₹9 लाख तक का लोन मिल सकता है। यदि आप इस राशि को लोन की अवधि से पूर्व लौटा देते हैं तो आपको कोई अलग शुल्क नहीं देना होता है।

9 फ़ीसदी ब्याज पर मिलता है लोन

इसके लोन पर ब्याज की दरें 9% है। लेकिन अधिकांश मामलों में ब्याज की दर क्या होगी यह आवेदन की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता है। प्रोफाइल में आपकी इनकम, रोजगार लोन की राशि क्या होगी और लोन की चुकौती अवधि आदि चीजें मायने रखती है।

ऐसे कट सकता है ब्याज

ब्याज दर की कैलकुलेशन फ्लैट दर या फ्लैट बैलेंस पद्धति उपयोग कर ज्ञात की जाती है। इस पद्धति में लोन की मूल राशि पर ब्याज वसूला जाता है।

दूसरी तरफ, शेष राशि घटाने की विधि को प्रयोग में लाया जाता है जिसमें लोन की बाकी राशि पर ब्याज लिया जाता है। इस पद्धति के भीतर जैसे-जैसे लोन की राशि लेनदार चुकाता जाता है वैसे-वैसे उसकी मूल राशि घटती जाती है और शेष राशि पर ब्याज लगाया जाता है

आइए जाने कितनी होगी ईएमआई…

आइए हम एलआईसी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट की गणना करते हैं। मान लीजिए किसी व्यक्ति ने 9% की दर से ₹1 लाख पर 1 वर्ष के लिए ब्याज लिया, तो उसे 8,745 रुपये की ईएमआई देनी पड़ेगी, ऐसे ही 2 साल के लिए 4,568 रुपये, 3 साल के लिए 3,180 रुपये, 4 साल के लिए 2,489 रुपये और 5 साल के लिए 2,076 की ईएमआई देनी पड़ेगी।

कैसे ले लोन ?

लोन के लिए आप एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं उसके बाद उसकी प्रिंटआउट लेकर और अपने हस्ताक्षर करके पुनः उसे एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कैन कर अपलोड करना होगा। आवेदन पत्र सत्यापित होने के बाद लोन जारी कर दिया जाएगा और ऑनलाइन आपके खाते में हस्तांतरित कर दिया जाता है।

Written by Newsghat Desk

कार पर गिरे पत्थर युवक की मौत, दो घायल

कार पर गिरे पत्थर युवक की मौत, दो घायल

कितनी भी कोशिश कर लो, Whatsapp में नहीं मिलेंगे Telegram वाले ये फीचर्स

कितनी भी कोशिश कर लो, Whatsapp में नहीं मिलेंगे Telegram वाले ये फीचर्स