in

Loan Recovery Rule 2023: Loan की किस्त नही चुका पा रहे हैं तो घबराएं नहीं, जान लें क्या हैं लोन वसूली के नियम

Loan Recovery Rule 2023: Loan की किस्त नही चुका पा रहे हैं तो घबराएं नहीं, जान लें क्या हैं लोन वसूली के नियम

Loan Recovery Rule 2023: Loan की किस्त नही चुका पा रहे हैं तो घबराएं नहीं, जान लें क्या हैं लोन वसूली के नियम
Loan Recovery Rule 2023: Loan की किस्त नही चुका पा रहे हैं तो घबराएं नहीं, जान लें क्या हैं लोन वसूली के नियम

Loan Recovery Rule 2023: Loan की किस्त नही चुका पा रहे हैं तो घबराएं नहीं, जान लें क्या हैं लोन वसूली के नियम

 

Loan Recovery Rule 2023: वर्तमान समय मे पैसे की जरूरत किसे नही होती है, और लोग अक्सर जरूरत पड़ने पर बैंक से लोन लेते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

बैंक जब भी कोई लोन प्रदान करता है तब उस पर बैंक एक अच्छा खासा ब्याज भी वसूल करता है, ऐसे में ऐसे कई मौके आते हैं जब लोग बैंकों का लोन नहीं चुका पाते हैं।

Loan Recovery Rule 2023: Loan की किस्त नही चुका पा रहे हैं तो घबराएं नहीं, जान लें क्या हैं लोन वसूली के नियम

ऐसे में बैंकों की ओर से लोन वसूली के लिए रिकवरी एजेंट घर या फिर ऑफिस पर भेजे जाते हैं। वहीं कई बार रिकवरी एजेंट लोन लेने वाले शख्स को लोन चुकाने के लिए धमकाते है और लोन लेने वाले पर दबाव बनाते हैं, जो कि आज के समय में सही प्रक्रिया नहीं है।

ऐसे में रिकवरी एजेंट से रिलेटेड भी कुछ ऐसे नियम है जिसे आज के समय में लोगों को जानना काफी जरूरी है, ताकि उसे किसी तरह की मुसीबत का समाना करना न पड़े।

Loan Recovery Rule 2023: क्या है नियम

वर्तमान समय मे लोन रिकवरी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सख्त नियम बना रखे हैं तथा बैंक को आज के समय में इसका पालना करना जरूरी हो गया है, और वही यदि कोई लोन रिकवरी एजेंट किसी से लोन वसूल करने के लिए डराए धमकाए तब ऐसे में लोगों के पास कुछ कानूनी अधिकार भी होते हैं।

इस बारे में जानकारी होना जरूरी है, जब कोई शख्स लोन नहीं चुका पाता है तब बैंक की ओर से पहले नोटिस भेजा जाता है, इसके बाद भी रिप्लाई करने पर दुबारा नोटिस भेजा जाता है।

Loan Recovery Rule 2023: रिकवरी एजेंट

आज के समय में कुछ मामलों में लोन रिकवरी एजेंट के जरिए ग्राहकों से संपर्क करने का काम किया जाता है, आई ऐसे में कई बार लोन रिकवरी एजेंट ग्राहकों से बुरा बर्ताव करते हैं फिर उन्हे डराते-धमकाते हैं।

इसे लेकर नियम के मुताबिक सबसे पहले इसकी शिकायत पुलिस में करनी चाहिए, और नियमों के मुताबिक लोन न चुका पाने का मामला सिविल मामलों में आता है।

ऐसे में डिफॉल्टर के साथ कोई मनमानी नहीं की जा सकता है, और आप आसानी से अपने आप को डिफेंड कर सकते है।

Loan Recovery Rule 2023: लोन रिकवरी

आपको बता दे कि लोन रिकवरी के लिए बैंक अधिकारी या फिर रिकवरी एजेंट लोन लेने वाले डिफॉल्टर को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच में ही कॉल कर सकता है। वही यदि लोन के सिलसिले में डिफॉल्टर के घर जाना है तब उसका समय भी यही होता है।

यदि इस टाइमिंग को बैंक अधिकारी या फिर रिकवरी एजेंट तोड़ता हैं और इस समय के अलावा अन्य किसी समय पर कॉल करते हैं या फिर अचानक से घर पर पहुंचते हैं तब लोन लेने वाला शख्स पुलिस से या RBI से इसकी शिकायत आसानी से कर सकता है, फिर इसके बाद उस अधिकारी पर कार्यवाही होता है।

Loan Recovery Rule 2023: ईएमआई

आपके जानकारी के लिए बता दें कि लोन की दो EMI नहीं चुकाने पर बैंक लोन लेने वाले को रिमाइंडर भेजता है।

तीसरी EMI का भुगतान नहीं करने पर बैंक कानूनी नोटिस भेज देता है, और इसके साथ ही पेमेंट नहीं करने पर बैंक लोन लेने वाले शख्स को डिफॉल्टर घोषित करने का पावर रखता है।

वहीं नोटिस के बाद रिकवरी एजेंट के जरिए लोन लेने वाले शख्स से रिकवरी की प्रक्रिया शुरू किया जाता है।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Himachal News: निजी अस्पताल में डॉक्टर ने बनाया कपड़े बदल रही नर्स का वीडियो, गिरफ्तार

Himachal News: निजी अस्पताल में डॉक्टर ने बनाया कपड़े बदल रही नर्स का वीडियो, गिरफ्तार

Need To Help: एक साल के मासूम के दिल में हैं छेद, ईलाज के लिए चाहिए आपकी मदद

Need To Help: एक साल के मासूम के दिल में हैं छेद, ईलाज के लिए चाहिए आपकी मदद