in

Loan Tips: नहीं पड़ेगी भारी कर्ज की EMI, चुकाए इन टिप्स से लोन

Loan Tips: नहीं पड़ेगी भारी कर्ज की EMI, चुकाए इन टिप्स से लोन

Loan Tips: नहीं पड़ेगी भारी कर्ज की EMI, चुकाए इन टिप्स से लोन

आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार यदि एक स्मार्ट तरीके से और योजनाबद्ध तरीके से लोन को चुकाने के लिए योजना बनाई जाए तो EMI कभी भी आपके ऊपर बोझ नहीं बन सकती|

कोरोना महामारी के कारण कई सारे लोग अपना लोन नहीं चुका सके हैं और अब उनकी स्थिति कर्ज में फंसने की आ गई है| किसी भी प्रकार के लोन या कर्ज को पैसे जुटाने का एक अच्छा विकल्प माना जाता है| वर्तमान समय में लोन लेना भी काफी आसान हो गया है इसलिए लोग बिना सोचे समझे किसी भी लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं| हालांकि कर्ज को समय से चुकाना भी महत्वपूर्ण होता है लेकिन ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति यदि स्मार्ट तरीके से योजना बनाकर इसका फायदा उठाए तो यह काफी लाभदायक होगा|

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा कुछ ऐसे ही खास टिप्स बताए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से EMI चुका पाएंगे|

Bhushan Jewellers Dec 24

अपने कर्ज भुगतान को प्राथमिकता दें

कोई भी लोन हो जिसमें खास करके पर्सनल लोन या क्रेडिट लोन पर जिस लोन की ब्याज दर सबसे ज्यादा हो उसे सबसे जल्दी चुकाने का प्रयास करें| वही जिस लोन की ब्याज दर ज्यादा होती है उसके लिए आपको लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ही योजना चुकाने की बना लेनी चाहिए|

हमेशा ध्यान रखें कि आपकी ईएमआई की तिथि आपकी सैलरी आने की तारीख के नजदीक हो वही आपके बैंक बैलेंस में कम से कम एक ईएमआई के बराबर के पैसे पहले से रखें| क्योंकि यदि किसी कारण से आपकी जॉब की सैलरी में देरी होती है या कोई भी अन्य कारण होता है तो आप पेनल्टी से बच सकते हैं|

कर्ज को व्यवस्थित रखना

अक्सर कई बार देखा गया है कि लोगों के पास कई सारे क्रेडिट कार्ड होते हैं और वे सभी से शॉपिंग कर लेते हैं और उन सभी में से किसी ना किसी की एमआई चुकाने में देरी कर देते हैं| अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति बन रही है तो इससे अच्छा है कि आप एक पर्सनल लोन ले और उससे सभी क्रेडिट कार्ड के लोन को चुका दे| इस तरह आप अपने लोन को आसानी से मैनेज कर पाएंगे, वही आप क्रेडिट कार्ड पर ऊंची ब्याज दर से भी बच जाएंगे|

बैलेंस ट्रांसफर

जब आप कर्ज ले लेते हैं तो उसे आपको लगातार रिव्यू करते रहना चाहिए| वहीं यदि आपको कहीं पर अच्छी ब्याज दरों पर बेहतर शर्तों के साथ ब्याज ऑफर हो तो ऐसे मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए| अक्सर देखा गया है कि लोग अपने लोन का रिव्यू करने की बजाय अपने लोन की ईएमआई चुकाते रहना पसंद करते हैं|

क्योंकि इस प्रकार आप अपनी लागत को कई हद तक घटा सकते हैं| जिस से अच्छा है कि आप बाजार में आने वाले कई ऑफर्स पर नजर रखें और कोई आपको अच्छा ऑफर्स दिखे तो उसे लेने में ना चुके|

कर्ज का बोझ कम करने का प्रयास करें

कई बार देखने में आया है कि लोगों को एक्स्ट्रा इनकम होती है लेकिन फिर भी वह अनावश्यक वस्तुओं को खरीदने में अपने पैसों को लगा देते हैं| यदि आपका लोन चल रहा है तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि अपना अधिकांश पैसा लोन न चुकाने में लगाना चाहिए जिससे कि आप ब्याज दर से तो बच ही सकते वहीं दूसरी तरफ आप समय से पहले लोन मुक्त हो जाएंगे|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

Instagram Tips : अगर ऐसे बनाएंगे इंस्टाग्राम पर रील्स, तो रातों रात बन जाएंगे स्टार

Instagram Tips : अगर ऐसे बनाएंगे इंस्टाग्राम पर रील्स, तो रातों रात बन जाएंगे स्टार

Mutual Funds में कैसे करें स्मार्ट तरीके से निवेश, कौन सा प्लान है सबसे ज्यादा फायदेमंद

Mutual Funds में कैसे करें स्मार्ट तरीके से निवेश, कौन सा प्लान है सबसे ज्यादा फायदेमंद