Loan Without Documents: यहां करेंगे लोन अप्लाई तो नहीं पड़ेगी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत! आधार कार्ड दिखाकर मिल जाएगा लोन
Loan Without Documents: शेयर इंडिया फिनकैप को मिली आधार बेस्ड वेरिफिकेशन की मंजूरी, आधार पर वेरिफिकेशन से ग्राहकों को तेजी से मिलेगी वित्तीय सेवाएं
Loan Without Documents: शेयर इंडिया फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड, जो नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सेवाएँ प्रदान करती है, को अब आधार बेस्ड वेरिफिकेशन की अनुमति मिल चुकी है। यह कंपनी उन 22 विशेष कंपनियों में शामिल है जिसे इस सुविधा की अनुमति प्राप्त है।
Loan Without Documents: यहां करेंगे लोन अप्लाई तो नहीं पड़ेगी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत! आधार कार्ड दिखाकर मिल जाएगा लोन
यह कंपनी विशेष रूप से बिजनेस लोन, महिला उद्यमियों के लिए लोन, माइक्रो एंटरप्राइज लोन और अन्य सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी की सीईओ, आस्था गुप्ता ने बताया कि आधार बेस्ड वेरिफिकेशन से उनके काम में तेजी आ सकती है और इससे ग्राहकों की पहचान को सुनिश्चित किया जा सकता है।
इस नई सुविधा के साथ, अब ग्राहकों को आधार नंबर के अलावा और किसी दस्तावेज़ की जरूरत नहीं होगी। इससे लोन प्रक्रिया में और भी सामाजिकता और सरलता आएगी।
शेयर इंडिया फिनकैप का प्रमुख उद्देश्य छोटे उद्यमियों और महिला उद्यमियों को सहायता पहुँचाना है, और इस नई सुविधा से यह मिशन और भी मजबूत होगा।