Lok Adalat: पैसा रिकवरी भरण पोषण बिजली और पानी से संबंधित मुकद्दमों सहित इन मामलों की सुनवाई के लिए लगेगी लोक अदालत! कब और कहां देखें पूरी डिटेल
Lok Adalat: हिमाचल प्रदेश में आगामी 9 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण घटना होने जा रही है। इस दिन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जो विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई करेगी।
यह जानकारी किन्नौर जिले के विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, जितेंद्र कुमार द्वारा साझा की गई है।
Lok Adalat: पैसा रिकवरी भरण पोषण बिजली और पानी से संबंधित मुकद्दमों सहित इन मामलों की सुनवाई के लिए लगेगी लोक अदालत! कब और कहां देखें पूरी डिटेल
इस अदालत में धारा 138 के तहत एनआई अधिनियम से संबंधित मामले, मनी-रिकवरी, श्रम विवाद, बिजली और पानी से संबंधित मुद्दे, भरण-पोषण, भू-अधिग्रहण, सेवाओं से संबंधित तनख्वाह और भत्ते, सेवानिवृत्ति, राजस्व संबंधी मामले और अन्य दीवानी मामले (जैसे किराया, सुखभोग अधिकार-गुजारा भत्ता) की सुनवाई होगी।
सुनवाई के लिए संपर्क करने हेतु, न्यायिक न्यायालय परिसर रामपुर बुशहर, न्यायिक न्यायालय परिसर रिकांगपिओ और न्यायिक न्यायालय परिसर आनी जिला कुल्लू के अलावा, रिकांगपिओ जिला किन्नौर के जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए, उन्होंने 01786-223605 नंबर और [email protected] ईमेल पते का उल्लेख किया है।