Paonta Cong
in

Lok Sabha Election: घर से मतदान के लिए 12 मई से पहले भरना होगा फार्म

Lok Sabha Election: घर से मतदान के लिए 12 मई से पहले भरना होगा फार्म

Form-to-be-filled-for-votin.jpg

Lok Sabha Election: घर से मतदान के लिए 12 मई से पहले भरना होगा फार्म

JPERC
JPERC

Lok Sabha Election: 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग ने घर से मतदान करने का विकल्प भी दिया है। अगर ये मतदाता आगामी लोकसभा आम चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर जाने के बजाय घर से ही मतदान करना चाहते हैं तो वे 12 मई से पहले ही 12-डी फार्म भर दें। 12 मई के बाद 12-डी फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Lok Sabha Election: घर से मतदान के लिए 12 मई से पहले भरना होगा फार्म

Admission notice

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि घर से मतदान के लिए पात्र मतदाताओं से 12-डी फार्म प्राप्त होने के बाद उनके नाम मतदाता सूचियों में मार्क कर दिए जाएंगे। मार्किंग के बाद ये मतदाता केवल घर से ही मतदान कर सकेंगे। अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की कुल संख्या 5956 है।

भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 1271, सुजानपुर 998, हमीरपुर 1060, बड़सर 1356 और नादौन विधानसभा क्षेत्र में 1271 मतदाताओं की आयु 85 वर्ष से अधिक है। जिला में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 4622 है। इनमें 2984 पुरुष और 1638 महिलाएं हैं। ये मतदाता घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

इनके अलावा आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी पोस्टल बैलेट सेंटरों (पीबीसी) पर मतदान कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें भी 12-डी फार्म भरकर तथा इसे अपने विभाग के नोडल अधिकारी से सत्यापित करवाकर 12 मई तक अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचाना होगा।

यह आवेदन प्राप्त होने के बाद अधिकारी या कर्मचारी को अपने विधानसभा क्षेत्र के पीबीसी पर मतदान के लिए 3 दिन दिए जाएंगे। उस अधिकारी या कर्मचारी को उन 3 दिनों के दौरान ही पीबीसी पर जाकर मतदान करना होगा।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Woman-who-went-to-graze-goa.jpg

Himachal News Update: बकरियां चराने गई महिला मूसलाधार बारिश के बाद लापता! सर्च ऑपरेशन जारी

Car-rolled-off-the-road-and-1.jpg

Himachal Accident: सड़क से लुढ़कती हुई 10 फीट गहरी खाई में गिरी कार! हादसे में चालक……..