Asha Hospital
in

Sirmour News: मेहमान परिंदों की अठखेलियों से गुलजार हुई श्रीरेणुका जी झील! अब तक पहुंचे सैंकड़ों पक्षी

Sirmour News: मेहमान परिंदों की अठखेलियों से गुलजार हुई श्रीरेणुका जी झील! अब तक पहुंचे सैंकड़ों पक्षी

Sirmour News: मेहमान परिंदों की अठखेलियों से गुलजार हुई श्रीरेणुका जी झील! अब तक पहुंचे सैंकड़ों पक्षी

Sirmour News: मेहमान परिंदों की अठखेलियों से गुलजार हुई श्रीरेणुका जी झील! अब तक पहुंचे सैंकड़ों पक्षी

Sirmour News: जिला सिरमौर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल श्रीरेणुका जी वेटलैंड आजकल मेहमान परिंदों की अठखेलियों से पूरी तरह गुलजार हो गया है। हजारों किलोमीटर का लंबा सफर तय कर इन दिनों विदेशी परिंदे श्रीरेणुका जी झील में पहुंचे है।

Shri Ram

Sirmour News: मेहमान परिंदों की अठखेलियों से गुलजार हुई श्रीरेणुका जी झील! अब तक पहुंचे सैंकड़ों पक्षी

यह पक्षी न केवल स्थानीय लोगों बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों के भी आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए हैं। बता दें इन दिनों सैकड़ो प्रवासी परिंदों ने रेणुका घाटी में अपना आशियाना बनाया हुआ है।

हालांकि अभी तक झील में पहुंचने वाले विदेशी पक्षियों को संख्या 336 ही है, लेकिन जैसे-जैसे मौसम में बदलाव हो रहा है इनकी तादाद बढ़ती जा रही है। सर्दियां बढ़ने के साथ और अधिक विदेशी परिंदों के पहुंचने की संभावना है।

Doon valley school

पक्षियों की इन प्रजातियों का हुआ आगमन
जो 336 पक्षी झील में पहुंचे है उनमें छह प्रजातियां शामिल है। इनमें मोरहन प्रजाति के 193, कोम कूटस 95, मैलाड 37, लिटल कार्मोरेंट 7, ग्रेट ईगरिट और ग्रेट कार्मोरेंट प्रजाति के 2-2 पक्षी झील में पहुंचे है।

उक्त प्रवासी परिंदे रेणुका झील के अंतिम छोर पर बने विशेष टापुओं पर अठखेलियां व जल क्रीड़ा करते देखे जा सकते है। गौरतलब है कि पक्षियों के लिए अच्छा वातावरण होने के कारण यहां दूर-दूर से उक्त विदेशी परिंदे हर साल हजारों किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचते हैं।

JPERC 2025

फरवरी-मार्च माह तक स्वदेश लौटेंगे परिंदे
श्री रेणुका का वातावरण इन परिंदों को खूब रास आता है। इनके लिए यहां भोजन भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहता है, जिस कारण हर वर्ष यह विदेशी परिंदे यहां पहुंचते हैं। मेहमान के तौर पर प्रति वर्ष आने वाले यह पक्षी फरवरी-मार्च माह तक स्वदेश लौट जाते हैं।

उधर, वन्य प्राणी विहार रेणुकाजी के कार्यवाहक आरएफओ राकेश कुमार का कहना है कि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में छह प्रजातियों के 336 परिंदे यहाँ पहुंचे है। उन्होंने बताया कि प्रवासी पक्षियों को यहां आने वाले लोग किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचा पाए, उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it's all about "आपकी बात"!

AI: क्या मानवता के लिए खतरा है एआई! करोड़ों नौकरियां हो सकती है खत्म, ऐसे पलट जाएगी दुनिया

AI: क्या मानवता के लिए खतरा है एआई! करोड़ों नौकरियां हो सकती है खत्म, ऐसे पलट जाएगी दुनिया

Manali-Leh Road Closed: मनाली-लेह मार्ग बंद! सड़क पर जमी ब्लैक आइस, अब अगले साल कर सकेंगे सफर

Manali-Leh Road Closed: मनाली-लेह मार्ग बंद! सड़क पर जमी ब्लैक आइस, अब अगले साल कर सकेंगे सफर