in

Mutual fund SIP में निवेश का शानदार अवसर, अब 500 रुपये की SIP से करें शुरुआत

Mutual fund SIP में निवेश का शानदार अवसर, अब 500 रुपये की SIP से करें शुरुआत

Mutual fund SIP में निवेश का शानदार अवसर, अब 500 रुपये की SIP से करें शुरुआत

 

इस नववर्ष में कंपनियां अलग-अलग म्युचुअल फंड स्कीम लॉन्च कर रही है। इन्वेस्को म्यूचुअल फंड (Invesco Mutual Fund) द्वारा एक नया इन्वेस्को इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड (Invesco India Flexi Cap Fund) लॉन्च किया गया है।

यह नया फंड ऑफर 24 जनवरी से सब्सक्रिप्शन करने के लिए ओपन हो चुका है जिसमें कि 7 फरवरी 2022 तक निवेश किया जा सकेगा। यह स्कीम एक ओपन एंडेड डायनॉमिक इक्विटी योजना है जोकि लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अपना फंड निवेश करेगी।

Bhushan Jewellers Nov

इस योजना का लक्ष्य इक्विटी और इक्विटी से जुड़े संसाधनों में निवेश करके एक लंबी अवधि पर लाभ कमाना है।

फ्लेक्सी कैप फंड द्वारा निवेश करने के लिए उन कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो हाई ग्रोथ और हाई क्वालिटी कंपनी हो। इसके साथ ही कंपनी शेयरों का चुनाव करने के लिए टॉप-डाउन और बॉटम-अप अप्रोच को फॉलो करेगी।

कंपनी लार्ज, मिड और स्माल कैप शेयर्स के बीच में निवेश के लिए संबंधित वैल्यूएशन को देखेगी। लार्जकैप शेयरों, मिडकैप शेयरों और स्मॉलकैप शेयरों के निवेश से संबंधित आवंटन वैल्यूएशन बिजनेस सायकल और अन्य व्यापक आर्थिक संकेतकों के आधार पर लिया जाएगा। इस नए फंड का निवेश शानदार अवसरों को ध्यान में रखते हुए डायनॉमिकली तरीके से निवेश किया जाएगा।

कितना करना पड़ेगा निवेश

इस नए प्लान में कम से कम ₹1000 का निवेश कर सकते हैं इसके बाद एक रुपए के गुणक में निवेश किया जा सकता है। वही इसमें सिस्टमैटिक प्लान (SIP) के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है।

इसके लिए न्यूनतम ₹500 की एसआईपी करनी होगी इसके बाद एक रुपए के गुणक से निवेश किया जा सकेगा।

यदि आवंटन की तिथि से 1 साल के भीतर 10% तक यूनिट रिडीम/स्विच आउट कर देते हैं तो कोई एग्जिट लोड नहीं लिया जाएगा। वहीं यदि आवंटन की तिथि से 1 साल के भीतर 10% से अधिक का यूनिट रिडीम/स्विच आउट कर दिया जाता है तो एग्जिट लोड 1% का लगाया जाएगा। आवंटन की तिथि से एक साल के बाद रिडीम/स्विच की गई यूनिटों के लिए कोई एक्जिट लोड नहीं चार्ज किया जाएगा।

इस फंड का बेंच मार्क एसएंडपी बीएसई 500 TRI है। वही इस फंड का प्रबंधन ताहिर बादशाह करेंगे जिनके पास भारतीय इक्विटी बाजारों में 27 से ज्यादा वर्षों का पर्याप्त अनुभव है।

इन्वेस्को म्यूचुअल फंड के सीईओ सौरभ नानावटी ने बताया है कि इक्विटी मार्केट कई सारे मौके देते हैं लेकिन वे कई बार अप्रत्याशित भी होते हैं।

इक्विटी बाजारों पर मैक्रोइकॉनॉमिक पॉलिसी, कॉर्पोरेट इनकम, ब्याज दरें, वैश्विक और घरेलू घटनाओं जैसी चीजों का प्रभाव पड़ता है। सामान्यता अलग-अलग मार्केट कैप से संबंधित कंपनियां एक निश्चित समय अवधि में अलग-अलग परफॉर्मेंस करती है।

इस प्रकार, फ्लेक्सी-कैप फंड द्वारा अपने फंड के निवेश को विविधता देने से पोर्टफोलियो के जोखिम को कम करके स्थिरता देता है। वही लंबी अवधि में पोर्टफोलियो रिटर्न को अधिकतम किया जा सकता है। इनवेस्को इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड लार्ज, मिड और स्मॉलकैप शेयरों में मोैको को ध्यान रखते हुए लंबी अवधि में अधिक से अधिक रिटर्न प्राप्त करने में मदद करती है।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

 

Written by newsghat

सीएम के पांवटा साहिब पहुंचने से पहले गरजे कांग्रेसी नेता

सीएम के पांवटा साहिब पहुंचने से पहले गरजे कांग्रेसी नेता

अब आधा अधूरा नही अब चाहिए पूरा सिरमौर : जयराम ठाकुर

अब आधा अधूरा नही अब चाहिए पूरा सिरमौर : जयराम ठाकुर