in

Mutual Funds Tips & Tricks: सावधान अगर म्यूचुअल फंड्स में करना चाहते हैं निवेश, तो पहले जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो रहेंगे घाटे में

Mutual Funds Tips & Tricks: सावधान अगर म्यूचुअल फंड्स में करना चाहते हैं निवेश, तो पहले जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो रहेंगे घाटे में
Mutual Funds Tips & Tricks: सावधान अगर म्यूचुअल फंड्स में करना चाहते हैं निवेश, तो पहले जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो रहेंगे घाटे में
Mutual Funds Tips & Tricks: सावधान अगर म्यूचुअल फंड्स में करना चाहते हैं निवेश, तो पहले जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो रहेंगे घाटे में

आज के समय में म्यूचुअल फंड का नाम हम सब ने सुना है, पर इस हम ठीक से समझ नहीं पाते है, और दरअसल Mutual Fund एक ऐसा फंड है, जिसे AMC यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनीज द्वारा ऑपरेट किया जाता है, और यह फंड बहुत सारे लोगों के पैसों से बना होता है।

BKD School
BKD School

AMC इन पैसों को मैनेज करने का काम करती हैं, और आज के समय में पैसों को सुरक्षित तरीके से थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करती हैं, इस पैसे को शेयर बाजार के अलावा गोल्‍ड में भी लगाया जाता है, और इस निवेश से जो रिटर्न प्राप्‍त होता है वो फंड यूनिट्स के हिसाब से निवेशकों के बीच बांट दिया जाता है।

आपको बता दे कि म्‍यूचुअल फंड में अच्‍छी बात यह है कि आप इसकी शुरुआत 500 से 1000 रुपए से भी कर सकते हैं, पर आज के समय में आपको निवेश करने से पहले खुद को जोखिम लेने के लिए तैयार करना होगा क्‍योंकि इसमें एफडी या अन्य फंड की तरह इसमें किसी तरह के रिटर्न की गारंटी नहीं होती है, और ऐसे में आज के समय में तीन तरह के लागों को म्‍यूचुअल फंड्स में इस्‍वेस्‍ट करने से बचना चाहिए।

अगर नहीं देना चाहते एक्स्ट्रा चार्ज तो….

आपको बता दे कि म्यूचुअल फंड को संभालने के लिए आपके निवेश से expenses ratios के रूप में चार्ज लगता है, और यह दरअसल AMC यानि कि एसेट मैनेजमेंट कंपनी फंड डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग का खर्चा उठाती हैं, और इसके साथ ही AMC, म्यूचुअल फंड के ट्रांसफर कस्टोडियन, लीगल तथा ऑडिटिंग जैसे खर्च भी उठाती है, और ऐसे सभी एक्सपेंस म्यूच्युअल फंड की यूनिट खरीदने वाले इन्वेस्टर्स से वसूले जाते है।

आपको यह भी बता दे कि एक्सपेंस रेश्यो एक बार में नहीं वसूला जाता है, और इसे फंड हाउस अपने हर दिन के खर्चे को कैलकुलेट करते हैं, जिसके बाद इसे डेली बेसिस पर निकाला जाता है, तथा एनुअल एक्सपेंस रेश्यो, साल के ट्रेडिंग डेज में डिवाइड रहता है, जिन्हें टोटल एनवी पर लगाया जाता है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

एक्सपेंस रेश्यो से यह पता चलता है कि आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो से आपका म्यूच्युअल फंड मैनेजमेंट आपसे कितनी फीस ले रहा है, तथा आपको बता दे कि कई बार शुरू में यह चार्ज कम होता है, पर बाद में यह बढ़ने लगता है, यदि आप निवेश में कोई चार्ज नहीं देना चाहते ऐसे स्थित में आपको म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं करना चाहिए।

निवेश की समय सीमा का है ये नियम

वर्तमान समय में आर्थिक मामलों के अधिकतर विशेषज्ञों का मानना है कि म्यूचुअल फंड में तभी ज्‍यादा फायदा होता है, जब आप इसमें लंबे समय के लिए निवेश कर रहे है और वहीं इसमें लॉक इन पीरियड भी होता है, तथा ऐसे में यदि आप लंबे समय तक के लिए निवेश नहीं कर सकते हैं, तब आपको म्‍यूचुअल फंड का ऑप्‍शन नही चुनना चाहिए।

ध्यान दें अगर नहीं देना चाहते टैक्स तो

आज के समय में जब आप किसी अन्य फंड में निवेश करते हैं तब आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है, पर वही हम बात करते है म्‍यूचुअल फंड्स की तब इसके साथ ऐसा नहीं है, और म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर भी टैक्स लगता है, जिससे आपका मुनाफा कुछ प्रतिशत से घट जाता है, ऐसे में यदि आप इसके लिए तैयार नहीं हैं, तब आपको म्‍यूचुअल फंड में निवेश नहीं करना चाहिए।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

यमुना शरद महोत्सव के तीसरे दिन भव्य कलश यात्रा आयोजित, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने की शिरकत

Startups Loan: स्टार्टटप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार की इस योजना में बिना कुछ गिरवी रखे मिल रहा 10 करोड़ तक का लोन

Startups Loan: स्टार्टटप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार की इस योजना में बिना कुछ गिरवी रखे मिल रहा 10 करोड़ तक का लोन