in

Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi | नेहा कक्कड़ जीवन परिचय

Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi | नेहा कक्कड़ जीवन परिचय
Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi

Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi | नेहा कक्कड़ जीवन परिचय

“Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi, Neha kakkar की शादी किससे हुई, नेहा कक्कड़ का फ़ोन नंबर, Who is neha kakkar, Neha kakkar cast, Neha kakkar story, नेहा कक्कड़ फैमिली, नेहा कक्कड़ husband, नेहा कक्कड़ का जन्म कब हुआ था”

हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका आज के इस अर्टिकल में इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि Selfie Queen नेहा कक्कड़ की शादी किससे हुई? नेहा कक्कड़ का फ़ोन नंबर? Who is neha kakkar? Neha kakkar cast? Neha kakkar story? नेहा कक्कड़ फैमिली? नेहा कक्कड़ husband? नेहा कक्कड़ का जन्म कब हुआ था? Neha Kakkar biography in Hindi के बारे में, यादि आप नेहा कक्कड़ क बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है l 

Neha Kakkar l नेहा कक्कड़

Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi
Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi
Bhushan Jewellers Nov

दोस्तों नेहा कक्कड़ एक Indian Singer है, और इस समय भारत की सबसे Famous Female Singer में से एक है, इन्होने अपने Singing Career की शुरुवात भजन Program  से की है, लेकिन इंडियन आइडल में आने से इन्हे काफी प्रसिद्धि मिली है। नेहा ने काफी Famous गानो में काम किया है। और बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गीत दिया है। 2006 के टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 में उन्होंने भाग लिया था l 2008 में नेहा ने Meet Brothers द्वारा कंपोज्ड अलबम Neha the Rock Star से अपने गाने की शुरुआत की l गाने के साथ ही उनका डांस और मॉडलिंग की तरफ भी लगाव है l वह कई तरह के लाइव शो कर चुकी है और साथ ही वो अपने भाई बहन के साथ जगराता में भी गा चुकी है l उनके 1000 से भी ज्यादा लाइव शो है जो उन्होंने किया है ऐसा करने के कारण उनके चाहने वाले उन्हें भारतीय शकीरा नाम से बुलाते है l  ये YouTube पर भी काफ़ी मशहूर है l 

दोस्तों नेहा आज भले ही बहुत बड़ी स्टार बन चुकी है परन्तु स्टार बनने से पहले नेहा कक्कड़ एक गरीब परिवार से थीं। नेहा के पिता स्कूल और कॉलेज के बाहर समोसे बेचा करते थे। नेहा ने अपना बचपन किराए के मकान में बिताया है l  और एक ही कमरे में उनका पूरा परिवार रहता था। जैसे की हमने आपको बताया, की शुरुवात में वे अपने भाई बहनो के साथ भक्ति कॉन्सर्ट में हिस्सा लेती थी, और वहां परफॉर्म करती थी l  इस कारन से उन्हें जय माता देवी भी कहा जाता था l लेकिन कॉकटेल फिल्म के बाद इन्हे इंडस्ट्री में नई पहचान मिली। और अब यह पूरी तरह से इंडस्टी में घुल मिल चुकी है।

नेहा कक्कड़ (Birth, Age, Height, Husband, Introduction)

 

नाम नेहा कक्कड़
उपनाम नेहा, इन्डियन शकीरा
जन्म 6 जून 1988
जन्म स्थान ऋषिकेश, उत्तराखंड, भारत
उम्र 33 साल+
व्यवसाय पार्श्वगायिका, मॉडल और डांसर
ऊँचाई 4 फीट 9 इंच
वजन 46 kgs
शारीरिक बनावट छाती 32 Inch, कमर 26 Inch , हिप 32 Inch   
नागरिकता Indian
धर्म Hindu
राशि मिथुन
पता Mumbai
पसंदीदा अभिनेता बॉलीवुड शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्री बॉलीवुड जैकलिन फेर्नान्देज़
पसंदीदा फ़िल्म बॉलीवुड   द शौकींस
पसंदीदा म्यूजिशियन ए. आर. रहमान, यो यो हनी सिंह, बोहेमिया, न्य्वान और शानों डोनाल्ड     
आँखों का रंग भूरा
वैवाहिक स्थति विवाहित
पसंद गाने गाना
सैलरी 1.5 लाख लगभग
गृह नगर दिल्ली
पति (Husband) रोहनप्रीत सिंह

 

नेहा कक्कड़ का फ़ोन नंबर

दोस्तों नेहा कक्कड़ का शायद ही कोई फेंन होगा  जो उनका फ़ोन नंबर ना ढूंढने की कोशिश करता होगा  हर कोई नेहा से कांटेक्ट करना चाहता है  और एक पल के लिए उनसे बात करने का मौक़ा चाहता है l  अक्सर हम नेहा कक्कड़ जी का कांटेक्ट या फिर फ़ोन नंबर गूगल पर सर्च करते रहते है और हमे उनका पर्सनल नंबर नही मिलता है l  दोस्तों हम आपको नेहा का पर्सनल नंबर यहाँ तो उपलब्ध नहीं करा पाएंगे l लेकिन यहाँ पर हम आपको नेहा जी से कांटेक्ट करने का तरीका share किया है l 

 

Neha Kakkar Email Number [email protected]
Neha Kakkar Twitter Account https://twitter.com/iamnehakakkar

 

Neha Kakkar Husband Name

Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi
Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi

 दोस्तों नेहा कक्कड़ की शादी हिंदी पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से हुई है l वे दोनों एक दूसरे को काफी लम्बे समय से जानते थे l और दोनों एक दूसरे से लम्बे रिलेशन में भी थे l ऐसे में उनकी शादी होनी तय थी l नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत की शादी 24 October को हुई। इनकी शादी की फोटो इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रही है l  

नेहा कक्कड़ Education

नेहा की Education दिल्ली में ही हुई है l उन्होंने दिल्ली के New Holy Public School से अपनी शुरूआती पढाई की l जब वो 11 वीं में दिल्ली में थी तब उन्होंने एक रियलिटी शो में भाग लिया थाबाद में गाने की तरफ लगाव और बिजी होने की वजह से उनकी पढाई पूरी नहीं हो पाईक्योकि उनके पास समय का आभाव था जिस वजह से वो कॉलेज नहीं जा पाई l  

नेहा कक्कड़ Family

दोस्तों नेहा कक्कड़ के परिवार में उनके माता पिता के अलावा उनकी एक बहन और भाई भी हैउनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है, जोकि एक गैर सरकारी संस्था में काम करते है और माता जी का नाम नीति कक्कड़ है वह एक गृहिणी हैनेहा कक्कड़ के भाई का नाम टोनी कक्कड़ है जोकि एक म्यूजिक डायरेक्टर हैटोनी ने क्रियेचर 3डी, परागुए और हंजू में म्यूजिक दिया हुआ हैऔर उनकी बहन का नाम सोनू कक्कड़ है और वो भी एक Singer है

नेहा कक्कड़ Career

दोस्तों Neha Kakkar के करियर की शुरुआत रियलिटी शो के माध्यम से हुई थीवे अपने दम पर टॉप स्थापित गायकों की List में अपने नाम को दर्ज करा चुकी है l पंजाबी में उनके दो गाने सबसे ज्यादा पसंद किये गए जिसके बोल थे  “जैगुआर ते पयार औरवे रंजा वे माहिया” l

नेहा कक्कड़ Net Worth

दोस्तों हम आपको बता दे कि नेहा कक्कड़ एक गाने के 1.5 लाख रूपये लेती हैइसके अलावा इनकी  Net Worth लगभग 10 मिलियन डॉलर के आसपास होगी

Conclusion

दोस्तों ! हम उम्मीद करते हैं कि – आपको हमारा यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया है कि नेहा कक्कड़ की शादी किससे हुई? नेहा कक्कड़ का फ़ोन नंबर? Who is neha kakkar? Neha kakkar cast? Neha kakkar story? नेहा कक्कड़ फैमिली? नेहा कक्कड़ husband? नेहा कक्कड़ का जन्म कब हुआ था? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। और यदि कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में बिना किसी चिंता के पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने कि पूरी कोशिश करेंगे l धन्यवाद !!!!!

Written by newsghat

हिमाचल में फिल्म शूटिंग के दौरान पूनम ढिल्लों का पर्स हुआ गायब, थाने पहुंचे राज बब्बर

हिमाचल में फिल्म शूटिंग के दौरान पूनम ढिल्लों का पर्स हुआ गायब, थाने पहुंचे राज बब्बर

UPSC full form in hindi | UPSC क्या है ? UPSC की पूरी जानकारी हिंदी में।

UPSC full form in hindi | UPSC क्या है ? UPSC की पूरी जानकारी हिंदी में।