in

NSUI ने CM को भेजा ज्ञापन, 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम पर जताई आपत्ति

NSUI ने CM को भेजा ज्ञापन, 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम पर जताई आपत्ति

नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को छात्र संगठन एनएसयूआई के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला सचिव विक्रम शर्मा की अध्यक्षता में डीसी सिरमौर आरके गौतम ने मुलाकात की। इस दौरान एनएसयूआई ने डीसी सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों पर आपत्ति जताई गई।

इस संबंध में संगठन के जिला सचिव विक्रम शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा सभी स्कूलों के छात्रों को प्रोमोट कर दिया गया है, परंतु उसके बाबजूद भी हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में प्रदेश के 5500 छात्र फैल ओर 700 की कंपार्टमेंट है। जब सभी छात्र प्रोमोट थे, तो ऐसा परीक्षा परिणाम क्यों दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि 12वी में फैल विद्यार्थियों को एक मौका जाए, ताकि इन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।

BMB01

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सरकार से मांग कि 12वीं के जो परीक्षा परिणाम हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किया है, वह छात्रों के साथ अन्याय है, इस मुद्दे को सरकार गंभीरता से ले ताकि स्कूल के छात्रों का साल बर्बाद होने से बचाया जा सके।

Written by

कोरोना वैक्सीन संबंधी प्रचार वाहन को डीसी ने दिखाई हरी झंडी, 5 दिन….

कोरोना वैक्सीन संबंधी प्रचार वाहन को डीसी ने दिखाई हरी झंडी, 5 दिन….

मिश्रवाला में होगा पेयजल समस्या का समाधान, 3 नए टयूबवेल कार्य की शुरूआत

मिश्रवाला में होगा पेयजल समस्या का समाधान, 3 नए टयूबवेल कार्य की शुरूआत