Old Car Loan: अब पुरानी कार पर लोन लेना हुआ आसान, ये बैंक दे रहा है Old Car Loan, Rupyy से हुआ टाइअप
Old Car Loan: इंडसइंड बैंक और Rupyy की हुई पार्टनरशिप से पुरानी कार खरीदने वालों को लोन की सुविधा उपलब्ध होगी जिसका प्रोसेस बहुत तेज और पेपर लिस्ट होगा।
Old Car Loan: इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक ने अपनी एक घोषणा में यह ऐलान किया है कि पुरानी कार खरीदने के लिए इंडसइंड बैंक आपको लोन प्रदान करेगा, जिससे कि ग्राहक को कार खरीदने के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Induslnd ने अपनी घोषणा में बताया कि इंडसइंड ने Rupyy जो कि ग्राहकों को बिना पेपर वेरिफिकेशन के झटपट लोन प्रदान करती है के साथ टाईअप कर लिया है।
Old Car Loan: बता दें की Rupyy एक जयपुर की गिरनार सॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसमें cardekho, bike dekho, zegwheels जैसे कई ब्रांड्स जो की पुरानी कार खरीदने और बेचने में की मदद करती है।
Old Car Loan: लोन लेना होगा आसान
आपको बता दे कि rupayy सात टाइप करने के बाद जहां इंडसइंड बैंक आपको झटपट लोन की सुविधा देगा साथ में यह आपको रीपेमेंट का भी ऑप्शन देगा।
Executive vice president TS rajagopalan ने क्या कहा….
कंपनी के executive vice president PS rajagopalan का कहा की चिप के बाद बैंकिंग क्षेत्र में डिजिटल सेवाएं बढ़ेगी और डिजिटल बैंकिंग का सही इस्तेमाल हो पाएगा।
पेपरलेस लोन से मिलेगी सुविधा
इंडसइंड बैंक से लोन लेने पर अब आपको ऑटो लोन लेना बहुत आसान हो जाएगा तथा पेपरलेस तरीके से यह लोन प्रोसीजर ग्राहकों को बेहद पसंद आने वाला है। Rupyy और IndusInd की साझेदारी लोगों का बैंक पर विश्वास बढ़ेगा। पेपरलेस लोन का यह ग्राहकों को बेहद पसंद आने वाला है।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।