in

Oppo Reno 7 SE की क्या होगी कीमत ? इन शानदार फीचर्स के साथ जल्द होगा India में लॉन्च

Oppo Reno 7 SE की क्या होगी कीमत ? इन शानदार फीचर्स के साथ जल्द होगा India में लॉन्च
Oppo Reno 7 SE की क्या होगी कीमत ? इन शानदार फीचर्स के साथ जल्द होगा India में लॉन्च

Oppo Reno 7 SE की क्या होगी कीमत ? इन शानदार फीचर्स के साथ जल्द होगा India में लॉन्च

 

ओप्पो कंपनी द्वारा Oppo Reno 7 सीरीज़
को भारत की लॉन्चिंग के लिए कंफर्म कर दिया गया है। चीन में पिछले साल इस सीरीज के स्मार्टफोन जैसे Oppo Reno 7 5G, Oppo Reno 7 Pro 5G और Oppo Reno 7SE 5G लॉन्च किए जा चुके हैं, जिसके साथ ही कुछ स्पेशल हैंडसेट को भी पेश किया गया था।

बीते महीने Oppo Reno 7 सीरीज़ कि भारतीय कीमते ऑनलाइन सामने आ गई थी। इसमें कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन चीनी वेरिएंट्स के जैसे ही होंगे। Reno 7 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर के साथ आता है। Oppo Reno 7 Pro 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर के साथ आता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

Oppo India ने ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि Oppo Reno 7 सीरीज़ जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी। इसके साथ ही माइक्रोसाइट्स के माध्यम से कंफर्म किया गया है कि फ्लिपकार्ट के माध्यम से इन स्मार्टफोन को खरीदा जा सकेगा।

माइक्रो साइट्स के जरिए इस बात का भी पर्दाफाश हुआ है कि इस स्मार्टफोन में World’s first Sony IMX709 Ultra-Sensing Sensor (32 मेगापक्सल) दिया जाएगा, जिसे ओप्पो के माध्यम से कस्टमाइज किया जाएगा। इस सेंसर के अतिरिक्त भी इस स्मार्टफोन में 1/1.56 इंच “Flagship Sony IMX766 Sensor” (50-मेगापिक्सल) दिया जाएगा। यह सेंसर आपको Oppo Reno 7 Pro में देखने को मिलेंगे। Oppo ने ओप्पो रेनो सीरीज को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर टीज़ करना स्टार्ट कर दिया है।

इससे पहले चीनी कंपनी द्वारा टीज़र को ट्वीट करते हुए लिखा था कि कंपनी #ThePortraitExpert की लॉन्चिंग को लेकर तैयार है। साथ ही, इसी ट्वीट में एक शॉट क्लिप भी मौजूद था। जिसमे The Portrait Expert is Coming और The Most Advanced Reno Camera System Ever लिखा हुआ था। यह इस बात का संकेत देता है कि भारत में जल्द ही Oppo Reno 7 5G, Oppo Reno 7 Pro 5G और Oppo Reno 7SE 5G स्मार्टफोन लांच होंगे।

आइए जाने Oppo Reno 7 5G, Oppo Reno 7 Pro 5G price in India (expected)

हाल ही में, एक रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन की कीमत ₹28000 लेकर ₹31000 की बीच हो सकती है। वही Oppo Reno 7 Pro 5G की कीमत 41 हजार रुपए से 43 हजार रुपए के बीच हो सकती है। लेकिन ध्यान रहे रिपोर्ट में फोन की भारतीय कीमत नहीं बताई गई थी।

चीन में Oppo Reno 7 सीरीज़ लॉन्च की जा चुकी है। कंपनी द्वारा इस सीरीज के रेड कलर के Oppo Reno 7 5G New Year Edition और Oppo Reno 7 Pro League of Legends Edition को लॉन्च किया गया था। Oppo Reno 7 5G New Year Edition सिर्फ रिडिजाइन होगा। वही Oppo Reno 7 Pro League of Legends Edition कुछ स्पेशल कॉन्टेंट और चीजों के साथ आता है। यह Rocket cannon- आकार का बॉक्स, थीम्स और स्पेशल केस के साथ उपलब्ध है।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

पत्रकारों को आंदोलनलन के लिए मजबूर ना करे हिमाचल सरकार : पत्रकार यूनियन

पत्रकारों को आंदोलनलन के लिए मजबूर ना करे हिमाचल सरकार : पत्रकार यूनियन

पांवटा साहिब में मामूली कहासुनी के बाद नवविवाहिता ने निगला जहर, गंभीर हालत में रैफर

पांवटा साहिब में मामूली कहासुनी के बाद नवविवाहिता ने निगला जहर, गंभीर हालत में रैफर