OPS बहाली होने पर पांवटा साहिब में कर्मचारी संघ ने मनाया जश्न
पांवटा साहिब में नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला सिरमौर में पुरानी पेंशन बहाली के पश्चात खंड इकाई अध्यक्ष बीआर सिंघटा का विद्यालय पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय शर्मा SMC अध्यक्ष मान सिंह, HT मैडम मोनिका सूद सहित विद्यालय सहकर्मी, राजेश तोमर, रचना, नीलम, ज्योति, अमरीक, मोहन, रवी, ओम प्रकाश, राकेश व सोम नाथ आदि ने फूल मालाओं से हार्दिक अभिनंदन किया।
इस दौरान संस्थान में मिठाई बांट कर पुरानी पेंशन बहाली की खुशियों को सबके साथ सांझा करते हुए सरकार के नायक सुखबिंद्र सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग एवं आयुष एवम संसदीय मामले मंत्री हर्ष वर्धन चौहान तथा अन्य सभी कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर पांवटा साहिब खंड इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, सौरभ वैद्य, महासचिव भरत शर्मा व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, उपाध्यक्ष सुनील तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश परमार, जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश जिंटा, यश पाल ठाकुर, अजय ठाकुर तथा महीला बिंग के पदाधिकारी विजय लक्ष्मी, नीलम, अनिता, किरण, अन्य सभी कार्यकारिणी के सदस्यों के मार्गदर्शन मे खंड ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु ऐतिहासिक पहल कर संघर्ष मे हजारों कर्मचारियों के परोक्ष और अपरोक्ष सहयोग से अहम भूमिका निभाई है।
जानकारी देते हुए बीआर सिंगटा ने कहा कि NPSEA संगठन जिला सिरमौर ने सरकार का आभार, उद्योग, आयुष एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान और अजय सोलंकी विधायक एवं किरनेश जंग पूर्व विधायक का भी प्रकट किया है।
वहीं, संघ के नेताओं ने आशा व्यक्त की है कि सभी कर्मचारी सरकार के द्वारा किए गए इस उपकार का आभार अपने कार्य क्षमता को दोगुना बढ़ाकर तथा अपने कार्य को अत्यंत ईमानदारी व मेहनत के साथ करके अदा करेंगे।