OTT Platforms In India: ओटीटी प्लेटफार्म्स पर अश्लीलता को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बड़ी बात
OTT Platforms In India: ओटीटी प्लेटफार्म्स पर परोसी जा रही अश्लीलता और गाली गलौज को लेकर केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवम युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान आया है। उनका ये बयान तब सामने आया जब वे महाराष्ट्र के नागपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
ओटीटी प्लेटफार्म्स पर अश्लीलता और गाली गलौज को लेकर क्या बोले अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर ने नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़ती अश्लीलता और गाली-गलौज के मुद्दे पर सरकार की गंभीरता की बात कही है।
उन्होंने कहा, रचनात्मकता के नाम पर अभद्र भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को क्रिएटिविटी की आजादी दी गई थी, गाली-गलौज या अश्लीलता के लिए नहीं।
अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, “रचनात्मकता के नाम पर गाली देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर गाली-गलौज और अश्लील सामग्री बढ़ने की शिकायत को लेकर सरकार गंभीर है।
क्या ओटीटी प्लेटफार्म्स को लेकर बदल जाएंगे नियम….
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर इस बारे में नियमों में कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो मंत्रालय उस दिशा में भी विचार करेगा।
उन्होंने कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स को क्रिएटिविटी की आजादी दी गई थी, गाली-गलौज के लिए नहीं, अश्लीलता के लिए नहीं। जब कोई एक हद पार कर जाता है तो रचनात्मकता के नाम पर गाली-गलौज, बदतमीजी कतई स्वीकार नहीं की जा सकती। इस पर जो भी आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है, सरकार इससे पीछे नहीं हटेगी।
सेंसरशिप को लेकर अभी क्या है नियम ...
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘अब तक की प्रक्रिया यह है कि प्रोड्यूसर को पहले स्तर पर उन शिकायतों को दूर करना होता है। 90-92 फीसदी शिकायतें खुद में बदलाव करके दूर कर दी जाती हैं।
उसके बाद उनकी एसोसिएशन के स्तर पर शिकायतों का समाधान किया जाता है। फिर अधिकांश शिकायतों का वहीं समाधान किया जाता है।
आगे के मामलों में जब शासन स्तर की बात आती है तो विभागीय समिति होती है। हम इसमें कड़ी कार्रवाई के नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हैं।
क्यों सख्त हुई सरकार ..
उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में कहीं न कहीं शिकायतें बढ़ने लगी हैं और विभाग इसे काफी गंभीरता से ले रहा है। अगर हमें इस बारे में कुछ बदलाव करने पड़े तो हम बहुत गंभीरता से सोचेंगे।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।