in

Pamela Goswami Wikipedia Biography in hindi | Pamela Goswami ki net worth | पामेला गोस्वामी का जीवन परिचय

Pamela Goswami Wikipedia Biography in hindi | Pamela Goswami ki net worth | पामेला गोस्वामी का जीवन परिचय
Pamela Goswami Wikipedia Biography in hindi | Pamela Goswami ki net worth | पामेला गोस्वामी का जीवन परिचय

Pamela Goswami Wikipedia Biography in hindi | Pamela Goswami ki net worth | पामेला गोस्वामी का जीवन परिचय

इस आर्टिकल Pamela Goswami Wikipedia Biography in hindi | Pamela Goswami ki net worth | पामेला गोस्वामी का जीवन परिचय में हम जानेंगे कि पामेला गोस्वामी कौन है ? उनकी नेट वर्थ कितनी है ? पामेला गोस्वामी क्यों विवादों में आई ?

Bhushan Jewellers Dec 24

पामेला गोस्वामी वेस्ट बंगाल की महिला पॉलिटिशियन है, वर्तमान में पामेला गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी वेस्ट बंगाल की युवा मोर्चा की महासचिव है, व पामेला गोस्वामी एक अभिनेत्री व मॉडल है।

पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव 2021 से पहले में पामेला गोस्वामी अपने हैंड बैग में 100 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ी गई, पामेला गोस्वामी के साथ कार में इनके पुरुष मित्र प्रबीर कुमार डे थे दोनों को पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिरासत में लिया, साथ ही पामेला गोस्वामी का कार भी जब्त कर लिया गया।

पामेला गोस्वामी की प्रोफ़ेसशन की बात की जाये तो इनको राजनीति पसन्द है इसके साथ ही यह अपने स्कूल के दिनों में बहुत अच्छी डांस करती था। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से पामेला गोस्वामी के बारे में जानेगे की इनका जन्म कब हुआ, इसके पति का नाम, माता-पिता, नेट वर्थ, उम्र, वैवाहिक जीवन, व करियर आदि के बारे में बात करेंगे।

पामेला गोस्वामी कौन है :

पामेला गोस्वामी एक भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस है, साथ ही पामेला गोस्वामी एक युवा राजनीतिज्ञ है। वर्तमान में पामेला गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, कोलकाता, वेस्ट बंगाल की महासचिव के पद पर है। पामेला गोस्वामी अपने जीवन के शुरुआती दौर में सभी तरह के डांस कॉम्पिटिशन में भाग लेती थी व जीतती थी, पामेला गोस्वामी अपने कॉलेज के दौरान मॉडलिंग की शुरुआत किया व पामेला गोस्वामी कुछ हिंदी फिल्म में नजर आई है।

2019 में पामेला गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की महासचिव बनाई गई है, 2019 से पामेला गोस्वामी पॉलिटिक्स में बहुत ज्यादा एक्टिव है व भारतीय जनता पार्टी के पक्ष लेते नजर आती है, व ट्विटर में हमेशा बंगाल सरकार को घेरते हुए नजर आती है।

पामेला गोस्वामी बॉयोग्राफी, विकिपीडिया, उम्र, जन्मदिन, हसबैंड

जन्म नाम : पामेला मंडल
निक नाम : पामेला गोस्वामी
प्रोफ़ेसशन : एक्टर, मॉडल, इंडियन पॉलिटिशियन
पार्टी नाम : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा
इंस्टाग्राम : @Pamelagoswami
पति का नाम : अविवाहित

फिसक्ल स्टेटस :

उम्र : 27 वर्ष
ऊँचाई : 167 cm,
वजन : 65 किलोग्राम
आंख का रंग : भूरा
बाल का रंग : काला
जूते का साइज : 4US

निजी जानकारी

जन्म दिन : 14 मई 1993
जन्मस्थान : कोलकाता, पश्चिम बंगाल
राशि : वृश्चिक
नागरिकता : भारतीय
धर्म – हिन्दू
जाति – ब्राम्हण
क्वालिफिकेशन : व्यवसाय प्रशासनिक

परिवार :

माता का नाम : मनिका मडंल
पिता का नाम : प्रबीर मंडल
पति का नाम : अविवाहित
बहन का नाम : रुमेला मंडल

पामेला गोस्वामी बॉयोग्राफी, शिक्षा

पामेला गोस्वामी का जन्म 14 मई 1993 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ है। पामेला गोस्वामी अपनी स्कूली शिक्षा अपने ही राज्य से किया है व कोलकाता विश्वविद्यालय से स्नातक में व्यवसाय प्रशासन किया।

Pawan Singh Wikipedia Biography In Hindi | Pawan Singh ki Wife | पवन सिंह के जीवन के बारे में पूरी जानकारी

Arijit Singh Wikipedia Biography In Hindi | Arijit Singh का जीवन परिचय

पामेला के पिता का नाम रबीर मंडल और माता का नाम मनिका मंडल है। पामेला के माता-पिता हमेशा उसके जीवन के हर चरण में उसका साथ देते रहे हैं, पामेला गोस्वामी अपने बहन रूमेला मंडल के बहुत करीब हैं, इस तरह से पामेला गोस्वामी का परिवार बहुत छोटा व सम्पन्न परिवार है।

पामेला गोस्वामी का वैवाहिक जीवन :

पामेला गोस्वामी वर्तमान समय मे अविवाहित है व यह किसी के साथ किसी तरह के रिलेशनशिप में नही है, पामेला गोस्वामी का कोई भी बॉयफ्रेंड नही है, पूर्ण रूप से सिंगल है।

पामेला गोस्वामी का पसंदीदा चीज :

पामेला गोस्वामी की पसंदीदा चीजों की बात किया जाए तब उनके पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार व उनकी पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं।

Olympic Vijeta Neeraj Chopra Wikipedia Biography in Hindi | नीरज Chopra जीवन परिचय

Himanshi Singh Wikipedia Biography in hindi | हिमांशी सिंह का जीवन परिचय

पामेला गोस्वामी को यात्रा करना, नृत्य करना और मॉडलिंग करना पसंद है, व इनको फिल्में देखने का शौक है, साथ ही खेल भी पसन्द है व उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है, पामेला को क्रिकेट देखना बहुत पसंद है। पामेला गोस्वामी को एक्टिंग करना बहुत पसंद है व इनका हमेशा से सपना रहा है कि वह एक प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस बने।

पामेला गोस्वामी का नेट वर्थ :

पामेला गोस्वामी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री के रूप में काम कर चुकी है व साथ है यह भारतीय राजनीति की नामचीन चेहरा है वर्तमान समय मे पामेला गोस्वामी का नेट वर्थ 40 लाख से 60 लाख रुपये है, एवं कमाई का जरिया वर्तमान समय मे राजनीति ही है, 2019 से पामेला गोस्वामी का नेट वर्थ का सॉर्स सिर्फ राजनीति से ही रहा, फ़िल्म व मॉडलिंग में अब पामेला गोस्वामी नजर नही आती है, व पामेला गोस्वामी अब इंडस्ट्री से पॉलटिक्स में शिफ्ट हो गई है।

पामेला गोस्वामी द्वारा किया गया फ़िल्म :

पामेला गोस्वामी अपने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग करना शुरू किया, व जैसे जैसे मॉडलिंग में आगे गई उसके बाद पामेला गोस्वामी ने अपने मॉडलिंग करियर के बाद फ़िल्म में भी हाथ आजमाया है, उसने मोन चाय टोके, जग्गू, मिस बटरफ्लाई, व सम्परका आदि जैसे मूवी में अभिनेत्री के रूप में काम कर चुकी है, वर्तमान समय के बारे में बात किया जाए तो 2019 में जैसे ही इन्होंने पॉलिटिक्स में आया है तब से फ़िल्म करियर में ब्रेक लग गया है, अभी सिर्फ पॉलिटिक्स में एक्टिव नजर आती है।

Kangna Ranout Wikipedia Biography in hindi | कंगना रनौत का जीवन परिचय

Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi | नेहा कक्कड़ जीवन परिचय

पामेला गोस्वामी के बारे में रोचक तथ्य :

• पामेला गोस्वामी का जन्म कोलकाता, वेस्ट बंगाल में हुआ है।
• पामेला गोस्वामी फेमस व सफल बॉलीवुड एक्टर बना चाहती है।
• पामेला गोस्वामी एल्कोहल लेती है पर स्मोकिंग नही करती है।
• इसने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से किया है।
• इनका जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ है।
• 2019 में इन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन किया है।
• पामेला गोस्वामी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है।
• इनको डांस, म्यूजिक, मॉडलिंग, एक्टिंग करना पसन्द है।
• पामेला गोस्वामी एक एंटरप्रेन्योर है।
• यह एक सोशल एक्टिविस्ट है।
• पामेला गोस्वामी rococo exclusive interior material का मैगजीन डाइरेक्टर के रूप में भी काम कर चुकी है।
• पामेला गोस्वामी अपने बहन रुमेला मंडल के बहुत ही करीब है।

पामेला गोस्वामी क्यो सुर्खियों में रही:

पामेला गोस्वामी वर्तमान समय में सुर्खियां में है इसका मुख्य कारण है, उसे कोलकाता पुलिस ने 100 ग्राम कोकीन के साथ उसके कार में पकड़ा, पामेला गोस्वामी के साथ उसका एक दोस्त प्रबीर कुमार डे भी था।

इन दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है व उनकी कार भी जब्त की गई। खबरों में इसलिए भी है क्योकि पामेला गोस्वामी एक फेमस पॉलिटिशियन है।

Written by newsghat

भूस्खलन से शिमला हाईवे बंद, दोनों तरफ लगी वाहनों की कतारें

भूस्खलन से शिमला हाईवे बंद, दोनों तरफ लगी वाहनों की कतारें

Sudha Chandran Wikipedia Biography In Hindi | सुधा चंद्रन जीवन परिचय

Sudha Chandran Wikipedia Biography In Hindi | सुधा चंद्रन जीवन परिचय