in

PAN Card Alert: कहीं आपके PAN Card का कोई और तो नही कर रहा मिस्यूज, इन टिप्स को अपनाकर पता लगाएं

PAN Card Alert: कहीं आपके PAN Card का कोई और तो नही कर रहा मिस्यूज, इन टिप्स को अपनाकर पता लगाएं
PAN Card Alert: कहीं आपके PAN Card का कोई और तो नही कर रहा मिस्यूज, इन टिप्स को अपनाकर पता लगाएं

PAN Card Alert: कहीं आपके PAN Card का कोई और तो नही कर रहा मिस्यूज, इन टिप्स को अपनाकर पता लगाएं

PAN Card Alert: वर्तमान समय में PAN कार्ड एक अहम सरकारी आईडी है, जिसे भारत सरकार द्वारा सभी नागरिक के लिए जारी किया जाता है, और इसका उपयोग कई कामों के लिए किया जा सकता है, चाहें लोन लेना हो या फिर टैक्स भरना हो, तब ऐसे में PAN कार्ड बेहद ही जरूरी होता है।

वैसे तो यह आपके पास ही रहता है और किसी के पास जाने की गुंजाइश नहीं होती है, पर फिर भी PAN कार्ड फ्रॉड को लेकर कई खबरें सामने आज के समय में आ रही हैं।

ऐसे में यह जानना है जरूरी है कि क्या आपके पैन कार्ड का उपयोग गलत जगह तो नहीं हो रहा है।

Bhushan Jewellers Nov

PAN Card Alert: आज के समय में फ्रॉडस्टर्स आपके पैन कार्ड का उपयोग कर लोन लेने के लिए, क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए और गलत तरह से ज्वैलरी खरीदने के लिए या फिर होटल/व्हीकल रेंट करने के लिए आज के समय में कर सकते हैं।

यदि आपका पैन कार्ड गलत गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तब ऐसे में फ्रॉड चार्जेस पर आपको जेल भी हो सकता है।

ऐसे में इससे पहले ही आपको यह पता लगाना होगा कि आपके पैन कार्ड का उपयोग आपके अलावा और कौन कर रहा है।

PAN Card Alert: कैसे चेक करें आपके PAN कार्ड का इस्तेमाल कौन कर रहा है

आज के समय में इसे चेक करने का सबसे बढ़िया तरीका क्रेडिट स्कोर चेक करना है, और इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को आपको फॉलो करना होगा…

• वर्तमान समय में आप अलग-अलग वेबसाइट्स के जरिए यह चेक कर सकते हैं जिसमें TransUnion CIBIL, Equifax, Experian, Paytm, Bank Bazaar या फिर CRIF High Mark शामिल होता है।

• सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करें, फिर Check credit score को सर्च कर ले और यह आमतौर पर फ्री होता है, पर कुछ वेबसाइट्स डिटेल्ड क्रेडिट स्कोर के लिए पैसा लेता है।

• ऐसे में आपको कुछ डिटेल्स भी देनी होंगी जिसमें डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, रजिस्टर मोबाइल नंबर तथा पैन कार्ड नंबर शामिल होता है।

• इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा, जिसे आपको सबमिट करना होगा।

• फिर आप इसके बाद अपना क्रेडिट स्कोर देख पाएंगे, और यहां आपको पता चलेगा कि आपके नाम पर क्या-क्या चल रहा है।

PAN Card Alert: जान लें कैसे पैन कार्ड का मिस्यूज रोकें, यहां करें रिपोर्ट

आज के समय में अब जब आपको यह पता चल जाता है कि कोई आपके पैन का गलत उपयोग कोई और कर रहा है, तब ऐसे में आपको इसकी शिकायत दर्ज तुरंत करना होगा।

भारत सरकार के तहत आयकर विभाग ने अयाकर संप्क केंद्र (ASK) के जरिए पैन शिकायतें दर्ज करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक वेबसाइट विकसित किया गया है, और यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें–

• आपको सबसे पहले TIN NSDL पर जाना होगा, और फिर कस्टमर केयर सेक्शन में जाना होगा।

• अब आपको यहां इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर Complaints/Queries पर क्लिक करना होगा।

• अब फिर इसके बाद एक कंप्लेंट फॉर्म खुल जाता है, आप इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक पढ़कर इस फॉर्म को भर दे, फिर कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें।

• अब आपका समस्या का निवारण कुछ दिनों के अंदर हो जाता है।

Written by newsghat

Best Credit Cards In 2023: क्रैडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, इनके बारे में जान लें, होगा फायदा ही फायदा

Best Credit Cards In 2023: क्रैडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, इनके बारे में जान लें, होगा फायदा ही फायदा

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, मकान में जिंदा जली 70 साल की बुजुर्ग, पढ़ें पूरा मामला कैसे हुआ हादसा

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, मकान में जिंदा जली 70 साल की बुजुर्ग, पढ़ें पूरा मामला कैसे हुआ हादसा