Paonta Sahib: अनूठी शान से मनाया गया साहिबजादा अजीत सिंह का जन्म दिहाडा! देखें क्या रहे खास कार्यक्रम
Paonta Sahib: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रथम पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया है।
Paonta Sahib: अनूठी शान से मनाया गया साहिबजादा अजीत सिंह का जन्म दिहाडा! देखें क्या रहे खास कार्यक्रम
इस सुअवसर पर श्री भंगाणी साहिब से पांवटा साहिब तक फतेह मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें एक भव्य नगर कीर्तन भंगाणी साहिब गुरुद्वारे से 20 किलोमीटर का सफर तय करके पांवटा साहिब गुरुद्वारे में पहुंचा।
भंगाणी साहिब में दशम पातशाह श्री गुरू गोविंद सिंह जी ने इस दिन पहला धर्म युद्ध लडा था। इस यु़द्ध में उन्हें जीत मिली थी और इसी दिन पांवटा साहिब में उनके पहले बेटे साहिबजादा अजीत सिंह का जन्म भी हुआ था।
गुरु गोविन्द सिंह द्वारा प्रथम धर्म युद्ध की जीत व् उनके बड़े पुत्र बाबा अजीत सिंह प्रकाशोत्सव के अवसर पर पांवटा साहिब के भगाणी साहिब से गुरुद्वारा पांवटा साहिब के लिए फतेह मार्च निकाला गया।
हजारों की संख्या में संगतों ने इस आयोजन में भाग लिया। सिखों के दशम पिता गुरु गोविन्द सिंह ने अपने जीवन का पहला धर्म युद्ध पांवटा साहिब के भगानी साहिब में लड़ा था, और तभी से यह दिन उनके जन्मदिवस और विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।