Paonta Sahib: आशा कार्यकर्ताओं को 3 महीने से नहीं मिला वेतन! एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब की आशा वर्कर्स में प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष पनप रहा है।
Paonta Sahib: आशा कार्यकर्ताओं को 3 महीने से नहीं मिला वेतन! एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पिछले काफी लंबे समय से वेतन न मिलने के कारण आशा वर्कर्स का एक प्रतिनिधिमंडल इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम पांवटा साहब से मिला।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें
इस दौरान आशा वर्कर्स ने एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान अध्यक्ष मीरा, रीना, राजबाला, कमला, अमनदीप, ममता देवी और मीरा कुंडिया ने बताया कि उन्होंने पिछले 4 महीने से अभी तक वेतन नहीं मिला है जिसके चलते उनमें भारी रोष है।
उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं में कुछ ऐसी महिलाएं हैं जो बेसहारा हैं। कुछ आशा वर्कर ऐसी भी है जिनके घर में उनके सिवाये कोई भी कमाने वाला नहीं है।
इतना ही नहीं वेतन न मिलने के कारण उन्हें अपने बच्चों तक की एडमिशन करवाने के लिए इधर-उधर से पैसे उधार मांगने पड़े।
आशा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उन्हें वेतन नहीं मिला तो वह मजबूरन हड़ताल पर चली जाएगी।