Paonta Sahib: इनरव्हील क्लब ने आयोजित किया फ्री मेडिकल चेकअप कैंप! 200 रोगियों की जांच कर बांटी दवाएं
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के समाजसेवी इनरव्हील क्लब द्वारा विश्वक्रमा मंदिर में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर फ्री दवाएं वितरित की। इस चिकित्सा शिविर में हड्डियों व स्पाइन से जुड़े रोगों की जाँच की गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब की प्रधान अंजू वर्मा ने बताया कि कैंप में देहरादून के जाने माने आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर रुचित खेड़ा व स्पाइन सर्जन डॉक्टर तेजस्वी अग्रवाल ने अपनी सेवाएँ दी।
इसके साथ ही फ्री बोन डेनेस्टी टेस्ट की व्यवस्था की गई। कैंप के दौरान फ़िज़ियोथरेपी का भी प्रबंध किया गया। जिसमें डॉक्टर स्मृति शाह व विवेक गोयल ने अपनी सेवाएं दी।
इस शिवर में मुफ़्त दवाइयाँ मुख्य रूप से व्यवसाई अलका गोयल, लेबोरेट फ़ार्मा, खेड़ा क्लिनिक व मोनिका गर्ग के सौजन्य से रोगियों को दी गई।
जानकारी देते हुए डॉक्टर कंचन खेड़ा ने बताया कि इनरव्हील क्लब द्वारा एक पहल है उन रोगियों को इलाज दिलवाने, जो लोग अच्छे स्तर पर अपना इलाज करवाने में समर्थ नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि इस कैंप में देहरादून के आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर रुचित खेड़ा व स्पाइन सर्जन डॉक्टर तेजस्वी अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दी।
क्लब की पीडीसी सुनीता शर्मा ने बताया कि इनर व्हील क्लब द्वारा सुबह 9 बजे से 3 बजे तक चलाए गए इस कैंप में लगभग 200 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इसके साथ ही डॉक्टरों द्वारा मरीजों को आगे के इलाज के लिए भी फॉलोअप करने की कहा गया।
वही क्लब की सचिव शिवानी वर्मा ने कहा की इनरव्हील क्लब में जोकि महिलाओं का एक क्लब है एक अनूठी पहल कर यह चिकित्सा शिविर आयोजित किया है ताकि लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आए और भविष्य में भी इनरव्हील क्लब इस तरह के कैंप का आयोजन करता रहेगा।
इस मौके पर प्रेसिडेंट चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स सतीश गोयल, क्लब की प्रधान अंजू वर्मा, सचिव शिवानी वर्मा, सुप्रिया खुराना, पीडीसी सुनीता शर्मा, चारू गोयल, रोटरी प्रेसिडेंट कविता गर्ग, रोटरी सखी प्रेसिडेंट मीनाक्षी रेहल, पीडीजी अरुण शर्मा, नरिंदर पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग, प्रभजोत कौर, रशमी गुप्ता, निरमित कौर, गीता खुराना, सोनिया बाहरी, मीनू भल्ला, प्रिया जिंदल, मोनिका गर्ग , शिखा शर्मा , परविंदर कौर, कविता गुलाटी, कृष्णा धीमान, निकिता मरवाहा, डॉ अशिमा, पास्ट रोटरी प्रेसिडेंट अरविंद मरवाहा, गुरप्रीत सिंह, शांति स्वरूप गुप्ता, डॉ सूरज भैयाना व सुमेश वर्मा उपस्थित रहे।