Paonta Sahib: इनर व्हील क्लब की पांवटा साहिब में खास पहल! स्कूलों में मासूमों को बांटे स्वेटर और जूते
Paonta Sahib: इनर व्हील क्लब द्वारा गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल कोटडी व्यास और गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल भूड व्यास का दौरा किया। इस दौरान, क्लब द्वारा विद्यार्थियों में स्वेटर और जूते वितरित किए।
Paonta Sahib: इनर व्हील क्लब की पांवटा साहिब में खास पहल! स्कूलों में मासूमों को बांटे स्वेटर और जूते
इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब की अध्यक्षा अंजू वर्मा और शिवानी वर्मा ने बताया कि जूतों और स्वेटर का सम्पूर्ण वितरण युवराज वर्मा के ऑस्ट्रेलिया से प्राप्त समर्थन और अरुनीति के सहयोग से संभव हुआ।
इनर व्हील क्लब की सदस्यों इस सामाजिक सेवा के कार्य में अपनी खुशी जाहिर की हैं। उन्होंने इसके लिए युवराज वर्मा और अरुनीति का आभार जताया।
क्लब की अध्यक्षा अंजू वर्मा और शिवानी वर्मा ने कहा कि इनर व्हील क्लब हमेशा समाज सेवा में इसी तरह सक्रिय रहेगा।
इस अवसर पर पीडीसी सुनीता शर्मा, उपाध्यक्ष रितु गुप्ता, चारुल गोयल, रितु नारंग, विधि गर्ग और मीनू भल्ला भी उपस्थित थे। सभी ने सहयोग के लिए स्थानीय प्रधान सुरेश का भी धन्यवाद किया।