Paonta Sahib: कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर में किसान गोष्ठी एवं तकनीक दिवस के अवसर पर किसानों ने साझा किए अपने अनुभव
Paonta Sahib: कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर के परिसर धौलाकुआं में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के 95 वें स्थापना दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी एवं तकनीक दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित पुरुष एवं महिला किसानों के साथ विभिन्न आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने एवं कृषि आय में बढ़ोतरी को ले कर चर्चा की गई।
आधुनिक एवं उन्नत कृषि तकनीकों को अपना कर जिला सिरमौर के अन्य किसानों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने वाले किसानों ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव सांझा किए।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रबुद्ध किसान और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे I
कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर के वैज्ञानिकों डॉ. सौरव शर्मा, संगीता अत्तरी, डॉ. शिवाली धीमान एवं डॉ. हर्षिता सूद ने उपस्थित किसानों से आधुनिक एवं उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया ताकि वह अपनी आय में वृद्धि कर अपने जीवन स्तर में और अधिक सुधार कर सकें। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के महिमा सिंह एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे I