Paonta sahib : कोलर में शहीद प्रीतम चंद को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि! शहीदी दिवस पर परिवार और सैनिक संगठन ने किया याद
Paonta sahib : अमर शहीद प्रीतम चंद के शहीदी स्थल पर आज सुबह 9 बजे श्रद्धांजलि सभा हुई, शहीद प्रीतम सिंह के साहस और बलिदान को याद कर हर आंख नम हो गई।
शहीद प्रीतम चंद के पैतृक गांव कोलर में भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई, परिवार और ग्रामीण जुटे, जहाँ पर सब ने फूल अर्पित कर उन्हें सम्मान दिया।
प्रीतम 1986 में सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन में भर्ती हुए थे, और 19 मार्च 2004 को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में दुश्मनों से लड़ते हुए वे शहीद हुए, उनकी वीरता आज भी प्रेरणा देती है।
परिवार में मां शांति देवी, पत्नी कौशल्या देवी और बेटे सुरेंद्र व तनुज हैं
कार्यक्रम में पत्नी कौशल्या देवी और संगठन के वरिष्ठ सदस्य निरंजन सिंह मौजूद रहे, और शहीद की बटालियन से सब-इंस्पेक्टर भी आए और सभी ने स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाया।
लोगों ने शहीद के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि देते हुए कहा – “भारत माता की जय” और “शहीद प्रीतम चंद अमर रहे।”
सैनिक संगठन ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा, “देश के लिए मर मिटने को तैयार रहें।” शहीद का बलिदान हमें राष्ट्र सेवा का संदेश देता है। ग्रामीणों ने भी गर्व जताया।
शहीदी दिवस पर पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने प्रीतम चंद की शहादत को सलाम किया और कहा की उनका जीवन देशभक्ति की मिसाल है।