Paonta Sahib: गर्ल्स में स्पोर्ट्स होस्टल सरकाघाट ने तो ब्वॉयस में पपरोला ने जीता फाइनल मैच
Paonta Sahib: पांवटा साहिब में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सौजन्य से अंडर 17 स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ।
इस दौरान समापन समाराहों के मुख्य अतिथि सामजसेवी व उद्योगपति नरेंद्र पाल सिंह सहोता रहे।
इस दौरान उन्होंने विजेता टीम को पुरस्कार दिए व जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी, इस दौरान नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने अपने संबोधन में आयोजकों का इतना अच्छा आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया,व सभी टीमों के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने युवाओ से कहा की युवाओ को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी भाग लेना चाहिए ताकि दिमाग के साथ साथ शरीर भी स्वस्थ रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओ को नशे से दूर रह कर खेलो की और रूचि रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा की किसी भी खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और देश का नाम रोशन करने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
इस समापन समारोह के दौरान लड़कियों के फाइनल मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट की टीम ने सिरमौर की टीम को 47 के मुकाबले 15 अंक से हरा कर मैच जीत लिया।
तो वहीं, लड़को के फाइनल मुकाबले में पपरोला स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम ने कांगड़ा की टीम को 89 के मुकाबले 61 अंक से पराजित कर फाइनल अपने नाम किया।
बता दे की इस बार इस प्रतियोगिता को करवाने की जिम्मेवारी स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन की तरफ से गुरु की नगरी पांवटा साहिब को मिली थी।
इस दौरान आयोजक कमेटी के सदस्य गुरनाम सिंह ने बताया कि गुरु नानक मिशन स्कूल जो की स्टेट बास्केटबॉल की एफिलेटेड यूनिट है, के साथ खालसा स्पोर्ट्स क्लब पांवटा साहिब मिलकर इस प्रतियोगिता को आयोजित किया है।
इस प्रतियोगिता में लगभग हिमाचल की सभी जिला एवम एफिलेटेड यूनिट के साथ कुल 26 टीम ने भाग लिया है, इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान 20 मई 2023 को किया था।
इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।