Paonta Sahib : गुरु नानक मिशन स्कूल के छात्र की बड़ी उपलब्धि!नमन ठाकुर ने राष्ट्रीय अंडर-14 फुटबॉल में बनाई जगह….
पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्र नमन ठाकुर ने कमाल कर दिखाया। उनका चयन राष्ट्रीय अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह खबर स्कूल और पूरे इलाके के लिए गर्व की बात है।
नमन ने जिला और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। पांवटा साहिब में जिला टूर्नामेंट और बिलासपुर में राज्य टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसी के दम पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली।
15 से 21 अप्रैल, 2025 तक बिलासपुर में राष्ट्रीय कोचिंग कैंप होगा। नमन यहां प्रशिक्षण लेंगे। यह कैंप उन्हें राष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए मजबूत बनाएगा। इसके बाद वे कोल्हापुर, महाराष्ट्र में नेशनल स्कूल गेम्स में हिस्सा लेंगे।
नेशनल स्कूल गेम्स 25 से 29 अप्रैल, 2025 तक होंगे। नमन के लिए यह बड़ा मौका है। स्कूल के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने उनकी सफलता पर खुशी जताई।
शिक्षकों ने नमन को बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की कामना की। कोच रजनीकांत की मेहनत को भी सराहा गया। स्कूल को उम्मीद है कि नमन आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।
नमन की इस उपलब्धि से स्कूल का नाम रोशन हुआ। पांवटा साहिब के इस युवा खिलाड़ी से अब पूरे देश को उम्मीदें हैं। उनकी मेहनत और लगन दूसरों के लिए प्रेरणा बनी है।