Paonta sahib : गुरू की नगरी मे होला मोहल्ला पर निकला भव्य नगर कीर्तन! प्राचीन युद्ध कला गतका का किया प्रदर्शन….
पांवटा साहिब में होला मोहल्ला के अवसर पर पांवटा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पातशाही दसवीं द्वारा विरबार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।
गुरू की नगरी पांवटा साहिब मे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा युवाओं द्वारा प्राचीन युद्ध कला गतका का सुंदर प्रदर्शन किया गया।
यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से दोपहर एक बजे प्रांरभ होके गीता भवन मुख्य बाजार से होता हुआ बद्रीपुर चौंक की परिक्रमा कर वापिस गुरुद्वारा पहुंचेगा, जिसमे आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा।
नगरकीर्तन की अगुवाई गुरु के पंज प्यारो द्वारा की गयी तथा सुंदर झांकियो के आलावा बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्यों से आयी संगतो ने इस भव्य नगरकीर्तन में भाग लिया नगर कीर्तन में शामिल संगतो की सेवा के लिए शहर के दुकानदारों द्वारा जगह जगह जलपान के स्टाल लगाए गए।
पांवटा शहर के साथ दशम गुरु गोविन्द सिंह के जुड़े इतिहास की महत्वता को देखते हुए हर साल होला मोहल्ला के दौरान पांवटा में नगर कीर्तन निकला जाता है।
इस अवसर पर गरुद्वारा पांवटा साहिब के मीत प्रधान जोगा सिंह , प्रबंधक जागीर सिंह, महासचिव हरप्रीत सिंह ,सह प्रभंधक गुरमीत सिंह अलावा सभी सदस्य व गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।