Paonta Sahib: चंद्रा अस्पताल द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर संपन्न! मौके पर जांचे 213 मरीज
Paonta Sahib: चंद्रा मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल पांवटा साहिब और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दड़ी साहिब द्वारा रविवार को गुरुद्वारा श्री दड़ी साहिब में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया।
Paonta Sahib: चंद्रा अस्पताल द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर संपन्न! मौके पर जांचे 213 मरीज
इस शिविर में कुल 213 मरीजों ने अपनी जाँच करवाई। अस्पताल के प्रवक्ता रविंद्र सिंह सैनी ने यह जानकारी दी।
बीपी, स्किन और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक...
अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि शिविर में स्किन रोग, ब्लड प्रेशर और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। इसके अलावा, मानसिक तनाव, सांस संबंधी समस्याओं और अन्य सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों ने भी विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया मरीजों का इलाज…
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जाँच और उपचार किया:
डा. उमेश पराशर (जनरल फिजिशियन) ने बीपी, बुखार और सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया।
डा. रोहित गोंदवाल (मानसिक रोग विशेषज्ञ) ने मानसिक तनाव और नींद से संबंधित समस्याओं की जाँच की।
डा. संजीव कुमार (सांस और छाती रोग विशेषज्ञ) ने सांस और छाती से जुड़ी बीमारियों का उपचार किया।
मरीजों को दी गई मुफ्त सेवाएँ…
शिविर में मरीजों को बीपी, शुगर, और ईसीजी की मुफ्त जाँच और दवाइयाँ दी गईं। इस पहल से जरूरतमंद लोगों को राहत मिली और उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श करने का मौका मिला।
अस्पताल प्रबंधन के जताया आभार….
अस्पताल के प्रवक्ता रविंद्र सिंह सैनी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया और आयोजन पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्थानीय निवासियों का इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।