Paonta Sahib: चंद्रा अस्पताल में 02 फरवरी को निःशुल्क जाँच शिविर! विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी मुफ्त जाँच, दवाइयों और टेस्ट पर छूट
Paonta Sahib: चंद्रा अस्पताल, बद्रीपुर द्वारा 02 फरवरी 2025, रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर चंद्रा अस्पताल परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। अस्पताल प्रबंधन के प्रवक्ता रविंद्र सिंह सैनी ने यह जानकारी दी।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध
शिविर में मरीजों का इलाज करने के लिए अनुभवी डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी:
डा. उमेश पराशर (M.B.B.S., F.I.D.M., A.C.D.M.) – जनरल फिजिशियन
डा. संजीव कुमार (M.B.B.S., M.D. Resp.) – छाती एवं सांस रोग विशेषज्ञ
डा. रोहित गोंदवाल (M.B.B.S., M.D. Psychiatry) – मानसिक स्वास्थ्य, कमर दर्द और नशा मुक्ति विशेषज्ञ
शिविर में मिलने वाली मुफ्त सेवाएँ…..
बीपी, ब्लड शुगर और ईसीजी की जाँच पूरी तरह मुफ्त
अन्य सभी टेस्ट पर 25% की छूट
सभी प्रकार की दवाइयों पर 25% तक की छूट
स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएँ
अस्पताल प्रबंधन के प्रवक्ता रविंद्र सिंह सैनी ने बताया कि यह शिविर उन लोगों के लिए खास अवसर है जो अपनी सेहत को लेकर चिंतित हैं लेकिन नियमित स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते। विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जाँच कर उन्हें उचित सलाह देंगे।
स्थान और समय
स्थान: चंद्रा अस्पताल, वार्ड नं. 2, बीकानेर स्वीट शॉप के पास, बद्रीपुर, पांवटा साहिब।
समय: सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक।
संपर्क: 01704-315536, 8941028558।
अस्पताल प्रबंधन ने क्षेत्रवासियों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है ताकि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।