in

Paonta Sahib: चन्द्रा हॉस्पिटल द्वारा “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” और “नशे को नकारो, जीवन को संवारो” अभियान की शुरुआत

Paonta Sahib: चन्द्रा हॉस्पिटल द्वारा “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” और “नशे को नकारो, जीवन को संवारो” अभियान की शुरुआत

Paonta Sahib: चन्द्रा हॉस्पिटल द्वारा “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” और “नशे को नकारो, जीवन को संवारो” अभियान की शुरुआत

Paonta Sahib: चन्द्रा हॉस्पिटल द्वारा “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” और “नशे को नकारो, जीवन को संवारो” अभियान की शुरुआत

Paonta Sahib: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब स्थित चन्द्रा हॉस्पिटल आगामी बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 को एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन कर रहा है।

Paonta Sahib: चन्द्रा हॉस्पिटल द्वारा “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” और “नशे को नकारो, जीवन को संवारो” अभियान की शुरुआत

यह आयोजन दो प्रमुख उद्देश्यों “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” और “नशे को नकारो, जीवन को संवारो” के तहत किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए चंद्रा मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रवक्ता आरएस सैनी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति संवेदनशील बनाना है।

इस अवसर पर चन्द्रा हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक, डॉ. उमेश पराशर (जनरल फिजिशियन) और डॉ. रोहित गोंदवाल (न्यूरो साइकैट्रिस्ट) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Bhushan Jewellers 04

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Sniffers05
Sniffers05

श्री सैनी ने बताया कि डॉ. उमेश पराशर पेट, आंत, लीवर, पीलिया, बीपी, शुगर, मधुमेह, थाइरोइड, चर्म रोग, कान-नाक-गला और बच्चों से सम्बंधित बीमारियों के लिए मरीजों को निःशुल्क सलाह देंगे।

वहीं, डॉ. रोहित गोंदवाल मानसिक रोगों, मस्तिष्क से जुड़ी समस्याओं, तनाव, अवसाद, नशे की लत और मिर्गी जैसी बीमारियों के विशेषज्ञ परामर्श प्रदान करेंगे।

अभियान की मुख्य विशेषताएं:
1. मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार: इस अभियान के अंतर्गत स्थानीय लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा और यह समझाया जाएगा कि हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन का अधिकार है।

इस अभियान के माध्यम से बीपी, ब्लड शुगर, ईसीजी जैसी स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त प्रदान की जाएंगी और बीमारियों के निदान व उपचार के लिए विशेष छूट भी दी जाएगी।

2. नशे को नकारो, जीवन को संवारो: इस अभियान का उद्देश्य नशे की लत से ग्रसित लोगों को सही मार्गदर्शन देना और नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने ये भी बताया कि शिविर में नशे की लत के इलाज के लिए विशेष परामर्श दिया जाएगा और नशे के गंभीर रोगियों के लिए अस्पताल में भर्ती की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस दौरान नशे से छुटकारा पाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

इस स्वास्थ्य शिविर में, प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निःशुल्क ओपीडी सेवाएं प्रदान की जाएंगी और सभी लैब टेस्ट व दवाइयों पर 25% की छूट उपलब्ध होगी। विशेषकर, मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं और नशे की लत से जुड़े मुद्दों के निदान के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।

रविंद्र सिंह सैनी ने अपील की है कि इस विशेष शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोग आकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Paonta Sahib: पेंशनरों में सरकार के भेद भावपूर्ण फैसले पर भारी आक्रोश! देखें क्या है मुद्दे

Paonta Sahib: पेंशनरों में सरकार के भेद भावपूर्ण फैसले पर भारी आक्रोश! देखें क्या है मुद्दे

Paonta Sahib: हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा में किया राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

Paonta Sahib: हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा में किया राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ