Paonta sahib : चैंबर ऑफ कॉमर्स में यूनियन बैंक ने उद्योगपतिओं के साथ विशेष बैठक का किया आयोजन! इन मुद्दों पर हुई चर्चा
पावंटा साहिब में यूनियन बैंक ने एक विशेष बैठक का आयोजन उद्योगपतिओं के साथ मिल कर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में आयोजित की, जिसमे यूनियन बैंक ने अपनी स्कीमों को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस बैठक में पावंटा साहिब के सभी छोटे बड़े उद्योगों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्योगों (एमएसएसमई ) को बढ़ावा देना और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में यूनियन बैंक के विशेषज्ञों ने सस्ती फंडिंग, व्यापार विस्तार, सरकारी योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग पर जानकारी दी है।
इतना ही नहीं उन्होंने सभी छोटे और बड़े उद्योगों को आसानी से 10 करोड़ का लोन देने का वादा भी किया है।
चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की इस सभागार में बैठक के दौरान यूनियन बैंक के ब्रांच हेड दिग्विजय सिंह , ब्रांच हेंड सुरेंद्र जोशी व मार्कटिंग मनैजर ज्ञानेंद्र वर्मा ने उद्यमियों को रियायती ब्याज दरों पर लोन, क्रेडिट फैसिलिटी और अन्य लाभों की विस्तृत जानकारी दी।
स्थानीय कारोबारियों और स्टार्टअप्स ने बैंक अधिकारियों से सीधा संवाद कर अपनी समस्याओं और संभावनाओं पर चर्चा की।