Paonta sahib : जहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की शीशियां बरामद, गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलता….
पांवटा साहिब में पुरुवाला थाने की पुलिस चौकी सिंघपुरा की पुलिस टीम ने सोमबार को दूसरे मामले में 119 नशीली दवाई की शीशियां बरामद की है।
जानकारी के अनुसार जब सिंघपूरा पुलिस चौंकी की पुलिस टीम ट्रैफिक चैकिंग को लेकर सिंघपुरा , भंगाणी, मेहरुवाला इत्यादी जगह गश्त कर रही थी तो किसी खास से सूचना मिली कि डाकपत्थर खोदरी माजरी की तरफ से सिंघपुरा की तरफ एक स्कूटी जिसका रंग सफेद और नम्बर यूके 16सी -7428 है।
जिसपर पर एक व्यक्ति बैठकर मेहरुवाला की ओर आ रहा है तथा स्कूटी के आगे पैर रखने वाली जगह पर एक खाकी रंग की गत्ते कि पेटी रखी है, जिसमें नशीली दवाईंयो की शिशीयां है।
मामले में आरोपी एवं स्कूटी चालक का नाम अक्षय कुमार के तौर पर हुई है जो नशीली दवाईयां/शिशीयां बेचने का काम करता है।
जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर स्कूटी को रोका गया, और पुलिस को देख कर स्कूटी चालक पुलिस को देख कर पीछे की ओर अपनी स्कूटी मोडने लगा।
जिसे पुलिस ने किसी तरह काबू किया गया तथा चालक का नाम व पता पूछा गया जिसने पूछे जानें पर अपना नाम अक्षय कुमार उर्फ इशु पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी जमनीपुर तप्पड डाकघर हर्बटपुर तहसील विकासनगर जिला देहरादुन उतराखण्ड उम्र 26 वर्ष बतलाया।
जिसके बाद पुलिस ने अक्षय कुमार की स्कूटी की तलाशी ली, जिसमे तलाशी के दौरान स्कूटी के आगे पायदान/पैर रखने वाली जगह के पास एक गता पेटी जिसका रंग खाकी जिसकी दोनों साईडों पर प्लास्टिक स्ट्रीप बरंग सफेद तथा दोनों स्ट्रीपस के बीच प्लास्टिक लिफाफा पारदर्शी लगाकर पैक की हुई थी।
पेटी को खोलकर चैक किया तो पेटी के अन्दर से 119 नशीली शिशीयां बरामद हुई तथा स्कूटी की डिक्की को चैक करने पर डिक्की में से कुल 71,00/- रुपये बरामद हुए जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।