Paonta Sahib: जाखना में लगाया निःशुल्क जांच शिविर, 250 रोगी जांचे
Paonta Sahib: श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर , पांवटा साहिब द्वारा रविवार को राजकीय विद्यालय जखना में निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में क्षेत्र के लगभग 250 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जाँच करवाया। शिविर में मेडिकल चिकित्सक डॉ आस्था, नेत्र जाँच विशेषज्ञ मंगेश मेहला ने सेवायें प्रदान की।
इसके साथ ही शिविर में ईसीजी, आरबीएस, एवं अन्य जरूर टेस्ट भी निशुल्क किये गए। शिविर में मरीजों को जरुरी दवाईयां भी निशुल्क दी गयी।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की प्रत्येक ब्रांच सिरमौर जिला में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए तत्पर है।
इस कड़ी में पांवटा साहिब के कार्डियक सेंटर द्वारा जखना स्कूल में एक दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 250 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। शिविर में जरुरी टेस्ट एवं जरुरी दवाइयां मुफ्त दी गयी।
डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब ने पिछले दो वर्षों में सिरमौर जिला के सैंकड़ों रोगिओं के स्वास्थ्य जाँच में महत्पूर्ण योगदान दिया है। सैंकड़ो लोगो को कार्डियक सेंटर की सुविधाओं से लाभ पहुंचा।